Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

‘ऐ दिल है मुश्किल’ पाकिस्तान में हुई बैन!

‘ऐ दिल है मुश्किल’ के जरिये भारत के विभिन्न हिस्सों में पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध किया जा रहा है. एक अन्य पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान को भी विरोध झेलना पड़ा. उरी में हुए आतंकी हमले के बाद देश में बदले की भावना देखी जा सकती थी. पूरा देश पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सरकार पर दवाब बना रहा था.

इस मूवी को लेकर भारत में काफी विरोध हुआ, जिसके बाद बॉलीवुड में दो ग्रुप बन गए. एक जो पाकिस्तान के कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने के पक्ष में और दूसरे वो जो विरोध में थे. टीवी डिबेट से लेकर सोशल मीडिया पर चली बहस में अपनी-अपनी राय परोसी जाने लगी थी.

पाक कलाकारों का विरोध करने वाले ग्रुप का कहना था कि पाक कलाकारों ने उरी हमले की निंदा क्यों नही की. क्या उन्हें पाक का आतंकी चेहरा नही दिख रहा है. क्या ये लोग भारत के सैनिकों के मारे जाने पर आतंकी हमले की निंदा नहीं कर सकते हैं?

ये भी पढ़ें: भारत-पाक के बीच तनाव में प्रियंका चोपड़ा ने कहा कलाकार ही क्यूँ निशाने पर!

वहीँ पाक कलाकारों के साथ खड़े एक्टर्स और बुद्धजीवी वर्ग का कहना था कि आखिर पाक कलाकारों को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है. वो भारत में काम करते हैं, ये लोग तो आतंकवाद को बढ़ावा नही दे रहे हैं, फिर ऐसे में इनके साथ बुरा बर्ताव ठीक नहीं है.

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने तो इसके लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहरा दिया था. उन्होंने कहा था कि पीएम तो खुद भी पाकिस्तान जा चुके हैं. ऐसे में पाकिस्तान के कलाकारों का विरोध करने का क्या मतलब है. क्या पाक कलाकारों का समर्थन करने वाले देशद्रोही हैं?

उनके सीधे हमले के बाद अनुराग कश्यप, ओम पुरी और करण जौहर को लेकर काफी विरोध किया गया. इनके अलावा कई बॉलीवुड एक्टर्स हैं जिन्होंने पाक कलाकारों का समर्थन किया और ‘ऐ दिल है मुश्किल‘ को रिलीज़ करने की मांग करने लगे.

ये भी पढ़ें: ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की मुश्किलें बढ़ी

MNS ने तो मुंबई में राज ठाकरे के नेतृत्व में पाक कलाकारों को धमकी भी दी थी. उन्होंने कहा कि पाक कलाकारों को लेकर बन रही फिल्म के लिए 5 करोड़ सेना के लिए फण्ड देने होंगे. हालाँकि राज ठाकरे के इस बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया आई.

लेकिन इन तमाम विवादों के बाद पाक सरकार ने एक सर्कुलर जारी करके भारतीय चैनल्स पर प्रतिबन्ध लगा दिया. पाकिस्तान में कोई भी केबल ऑपरेटर अगर भारतीय चैनल का प्रसारण करता है तो इसकी सजा मिलेगी , ऐसा सरकार ने आदेश दे दिया.

‘ऐ दिल है मुश्किल’ को पाक सरकार ने बैन कर दिया है. इसके साथ ही शिवाय के रिलीज़ पर भी पाक सरकार ने बैन लगा दिया है. ये तब हुआ है जब भारत में ही पाक कलाकारों का समर्थन किया जा रहा था.

तो लाजिमी है कि अब सवाल भी उठेंगे. ऐसे में क्या अब बॉलीवुड को पाक कलाकारों के समर्थन में फिर से खड़ा होना चाहिए. क्या ये कलाकार अब पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. अब इस बात को लेकर भी लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है कि क्या पाक कलाकार अपने भी सरकार के खिलाफ कुछ कहेंगे. जिन कलाकारों के समर्थन में बॉलीवुड खड़ा हुआ, अब उनकी ही फिल्मों पर पाक ने बैन लगा दिया. तो देखने वाली बात होगी कि बॉलीवुड का ‘बुद्धजीवी वर्ग किस प्रकार की प्रतिक्रिया देता है.

Related posts

Sagarika Ghatge at women’s football league in khar

Shivani Awasthi
6 years ago

Kareena Kapoor trolled for ‘marrying a Muslim’, Swara Bhasker slams back

Ketki Chaturvedi
6 years ago

चीन में रिलीज़ होने वाली चौथी फिल्म बनी ‘सुल्तान’!

Nikki Jaiswal
7 years ago
Exit mobile version