मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में करन जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का काफी विरोध किया गया है. हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के प्रदर्शन का जम के विरोध किया है. फिल्म का प्रदर्शन रोकने के लिए कार्यकर्ता थिएटर में घुस गयें थें. जिसके कारण सिनेमाघर (ae-dil-hai-mushkil) के कार्यकर्ताओं को फिल्म का शो रोकना पड़ा.
थिएटर में घुसकर शो बंद करवाया गया (ae-dil-hai-mushkil):
- हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने करन जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का भारी विरोध किया है.
- समदड़िया मॉल में सुबह नौ बजे फिल्म का शो शुरू होने के बाद हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता मल्टीप्लेक्स में घुस गए.
- इस फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का विरोध करने लगें और शो बंद करने को कहा.
- जिसके बाद सिनेमाघर (ae-dil-hai-mushkil) के कार्यकर्ताओं को फिल्म का प्रदर्शन बंद करना पड़ा.
- यह सारा विरोध फिल्म में सिर्फ पाक कलाकार फवाद खान के होने से हो रहा है.
- कार्यकर्ताओं के इस हंगामे को देखकर फिल्म देख रहें दर्शकों को जल्द ही टॉकीज से बाहर निकला गया.
- हंगामा ज्यादा बढ़ने के कारण फिल्म के शो को रद्द कर मल्टीप्लेक्स को भी बंद कर दिया गया.
ग्वालियर में भी इस फिल्म को लेकर हुआ विरोध :
- ग्वालियर में भी हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस फिल्म का विरोध किया गया है.
- मुरार में श्री टॉकीज पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
- जिसके बाद श्री टॉकीज और डीडी मॉल में फन सिनेमा के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
- जिससे साफ़ जाहिर है कि उरी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर देश भर में रोष का माहौल है .
- आज ही करन जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ की गयी है.
- जिसके बाद करन जौहर की इस फिल्म का हर जगह विरोध किया जा रहा है.
यह भी पढ़े :धनतेरस पर कुछ इस तरह दी बॉलीवुड कलाकारों ने बधाई!
यह भी पढ़े :‘ऐ दिल है मुश्किल’ पाकिस्तान में हुई बैन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें