[nextpage title=”ऐश रिजेक्टेड मूवीज” ]
आज कल हर चीज़ में चुनाव कर सकते है. और कोई भी व्यक्ति किसी भी चीज़ को स्वीकार या अस्वीकार कर सकता है. इसी तरह बॉलीवुड की एक्ट्रेस और पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी किया. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में कई ऐसे रोल को ठुकरा दिया जो दूसरी एक्ट्रेस ने निभाया और वो फिल्में ब्लॉकबस्टर रही. आईये देखे वो कौन सी फिल्में है जिनको ऐश ने ठुकराया था और वो हिट फिल्में बन गई-
[/nextpage]
[nextpage title=”ऐश रिजेक्टेड मूवीज” ]
राजा हिन्दुस्तानी (1996)-
- इस फिल्म को पहले ऐश को ऑफर किया गया था.
- पर वो उस वक़्त अपनी पढाई पर ध्यान दे रही थी.
- जिसके बाद यह फिल्म करिश्मा कपूर के झोली में आ गिरी.
- राजा हिन्दुस्तानी उस साल की सुपर हिट फिल्म साबित हुई थी.
[/nextpage]
[nextpage title=”ऐश रिजेक्टेड मूवीज” ]
कुछ कुछ होता है (1998)-
- ‘कुछ कुछ होता है’ में टीना का रोल पहले उर्मिला, रवीना टंडन, और ट्विंकल खन्ना को ऑफर किया गया था.
- इसके बाद ये फिल्म ऐश को भी ऑफर की गई थी.
- पर उस समय ऐश तमिल फिल्म ‘जीन्स’ की शूटिंग में व्यस्त थी.
- जिसके बाद यह रोल रानी मुखर्जी ने बखूबी निभाया था.
[/nextpage]
[nextpage title=”ऐश रिजेक्टेड मूवीज” ]
कभी ख़ुशी कभी ग़म… (2001)-
- इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट ऐश को कास्ट किया जाना था.
- पर ऐश इस फिल्म को समय नहीं दे पाई.
- जिसके बाद काजोल ने यह रोल निभाया.
- फिल्म में शाहरुख़-काजोल के जोड़ी ने खूब वाहवाही लूटी थी.
[/nextpage]
[nextpage title=”ऐश रिजेक्टेड मूवीज” ]
चलते-चलते (2003)-
- इस फिल्म में ऐश को ही कास्ट किया गया था.
- फिल्म का लगभग आधा हिस्सा भी बन गया था.
- पर ऐश के एक्स-बॉयफ्रेंड सलमान खान ऐश को यह फिल्म छोड़ने के लिए फ़ोर्स किया.
- जिसके बाद ऐश के द्वारा छोड़ी एक और फिल्म रानी मुखर्जी की पाले में आई और हिट साबित हुई.
[/nextpage]
[nextpage title=”ऐश रिजेक्टेड मूवीज” ]
मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस (2003)-
- शुरू में संजय दत्त के अपोजिट ऐश्वर्या को कास्ट करने की तैयारी थी.
- पर ऐश को इस फिल्म में उनका रोल दमदार नहीं लगा.
- उन्होंने यह फिल्म भी छोड़ दी.
- यह फिल्म साल की सुपरडूपर हिट साबित हुई.
[/nextpage]
[nextpage title=”ऐश रिजेक्टेड मूवीज” ]
वीर-ज़ारा (2004)-
- इस फिल्म को इनकार करने की ऐश की वजह साफ़ नहीं थी.
- माना गया कि चलते-चलते में जो हुआ उसी डर से ऐश इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनीं.
- फिल्म में शाहरुख़ खान के विपरीत प्रिटी जिंटा को कास्ट किया गया.
- फिल्म हिट हुई और ऐश एक हाथ से एक और हिट फिल्म छूट गई.
[/nextpage]
[nextpage title=”ऐश रिजेक्टेड मूवीज” ]
क्रिश (2006)-
- ऐश ने इस फिल्म को भी रिजेक्ट कर दिया था.
- फ़िल्म प्रियंका चोपड़ा ने की.
- फिल्म हिट हुई.
- ऐश को अफ़सोस के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ.
[/nextpage]
[nextpage title=”ऐश रिजेक्टेड मूवीज” ]
कॉर्पोरेट (2006)-
- मधुर भंडारकर की इस फिल्म में एक्ट्रेस का रोले बेहद चालाक और चतुर था.
- शायद इसी वजह से ऐश ने इस फिल्म को भी इनकार कर दिया था.
- यह फिल्म बिपाशा बासु की मिली.
- फिल्म हिट हुई और बिपाशा ने कई अवार्ड भी जीते.
[/nextpage]
[nextpage title=”ऐश रिजेक्टेड मूवीज” ]
भूल-भुलैया (2007)-
- भूल-भुलैया उस साल की हिट फिल्मों में से एक थी.
- विद्या बालन का रोले पहले ऐश को ऑफर किया गया था.
- ऐश का इस फिल्म को मना करने का कारण तो नहीं पता पर शायद उन्हें अपना रोल पसंद नहीं आया था.
- इस फिल्म में विद्या की काफी सराहना हुई थी.
[/nextpage]
[nextpage title=”ऐश रिजेक्टेड मूवीज” ]
दोस्ताना (2008)-
- इस फ़िल्म में ऐश को दिलचस्पी तो थी, उनको फिल्म में अपना रोल पसंद भी आ गया था.
- पर इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ काम करना था, वो भी इस फिल्म का हिस्सा थे.
- उस समय उन दोनों की जल्दी ही शादी होने वाली थी.
- इसलिए ऐश ने इस रोल को मना कर दिया.
- परिणामस्वरूप फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया और फिल्म हिट हुई.
[/nextpage]
[nextpage title=”ऐश रिजेक्टेड मूवीज” ]
हीरोइन (2012)-
- इस फिल्म के डायरेक्टर मधुर भंडारकर ऐश को ही कास्ट करना चाहते थे.
- यहाँ ताकि की फिल्म का फर्स्ट लुक भी ऐश को लेकर रिलीज़ कर दिया था.
- लेकिन उस वक़्त ऐश गर्भवती थी.
- इसी कारण उन्हें यहाँ फिल्म छोडनी पड़ी.
- फिल्म में ऐश की जगह करीना कपूर को कास्ट किया गया.
[/nextpage]
[nextpage title=”ऐश रिजेक्टेड मूवीज” ]
बाजीराव-मस्तानी (2015)-
- फिल्म में मस्तानी के रोल के लिए ऐश को ही एप्रोच किया गया था.
- लेकिन खबरों में था कि शायद इस फिल्म में सलमान भी अहम भूमिका निभा सकते है.
- अपने बीते हुए कल से दूर रहने के लिए ऐश ने इस फिल्म से भी किनारा कर लिया.
- जिसके बाद दीपिका पादुकोण मस्तानी बनी और सबका दिल जीत लिया.
[/nextpage]