अक्षय कुमार सोशल मीडिया के जरिएं हमेशा कोई ने कोई संदेश देते है, लेकिन खिलाड़ी कुमार ने आज जो संदेश दिया है वो काफी गंभीर है। अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है जिसमें उन्होंने महिलाओं को लेकर एक गंभीर मुद्दे को उजागर किया है।
अक्की ने उठाया गंभीर मुद्दा-
- बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।
- इस वीडियो में लोगों से घरों में शौचालय बनवाने और उसका इस्तेमाल करने का निवेदन कर रहे है।
- वीडियो में उन्होंने चौंकाने वाले आंकड़ों का खुलासा किया।
- उन्होंने बताया कि आज भी हमारे देश में 54 प्रतिशत घरों में शौचालय नहीं है।
- अक्षय कुमार ने यह भी बताया कि सरकार ने एक साल में 10 लाख नए शौचालय बनवाए है।
- आगे उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बनवाए गए इन शौचालयों में गाय-बकरियों को बांध कर रखा जाता है।
- वीडियो में उन्होंने शौचालय के महत्व को समझाया और घरों में शौचालय बनवाने की सलाह दी।
- बता दें कि अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘टॉयलेट – एक प्रेम कथा’ 2 जून को रिलीज होने जा रही हैं।
Time hai apni #SochAurShauch dono badalne ka. Dekhiye, sochiye aur apne vichar bataiye 🙏🏻 pic.twitter.com/qpYdZwUpQ9
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 24, 2017
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने 12 सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को दिए 1.08 करोड़!
यह भी पढ़ें: जाने, अक्षय कुमार क्यों भारत में नही कर सकते है वोट!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#actor akshay kumar
#Akshay Kumar
#akshay kumar gives strong message
#akshay kumar on social media
#akshay kumar strong message
#Bollywood Khiladi Kumar
#Clean India
#India
#Message
#message on women sanitation
#pm modi
#Soch Aur Shauch
#SochAurShauch
#swacch bharat
#toilet ek prem katha
#Women sanitation
#Womens March
#अक्षय कुमार