अपनी मधुर आवाज़ से लोगों को अपना दिवाना बनाने वाली अलका याग्निक आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही है. उन्होंने अब तक 700 फिल्मों में 20 हजार से अधिक गाने गाये है. एक समय था जब लोग अलका याग्निक के गानों के दिवाने थे लेकिन अब उन्हें फिल्मों में गाने के ऑफर बहुत कम मिलते है.
गानों के लिए कई अवार्ड्स :
- अलका याग्निक को भारत की सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर के तौर पर कई नेशनल अवॉर्ड मिले है.
- अलका ने अपनी मां शुभा याग्निक से शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू किया था.
- उनके घर में पहले से ही संगीत का मौहोल था जिसके बाद अलका की रूचि इसमें बढ़ती गयी.
- सिर्फ छह साल की उम्र में अलका ने गाना शुरू कर दिया.
- गानों के साथ ही उन्होंने अब तक काई भजन भी गाये है.
- दस साल की उम्र में अलका अपनी माता के साथ मुंबई आ गयी.
- जहां उनकी मुलाकात राज कपूर से हुई.
- राज कपूर को अलका याग्निक की आवाज़ बहुत पसंद आई और उन्होंने अलका को पहला ब्रेक दिया.
- 1979 में अलका ने पहली बार प्लेबैक सिंगर के तौर पर गाना शुरू किया.
- जिसके बाद लोग उनकी आवाज़ के फैन बन गए.
- उसके बाद उन्हें कई फिल्मों में गानों के प्रस्ताव मिलते गए और वो आगे बढ़ती गयी.
- उनका सबसे मशहूर गाना ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’.
- यह उस समय का सुपरहिट गाना था.
- अलका ने अब तक कई गाने सिंगर कुमार सानू और उदित नारायण के साथ गाये है.
- आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते है.