Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

के के मेनन के अलावा सभी किरदार हैं नकली : Vodka Dairies

Vodka Diaries

इस फिल्म देख के ये साफ ज़ाहिर होता है कि के के मेनन के अलावा कोई भी एक्टर खुद को साबित करना तो दूर अपने रोल को भी ठीक से नहीं निभा पाया है।

मनाली की बर्फीली वादियों में फिल्माई गई ये बॉलीवुड फिल्म ‘वोदका डायरीज’ सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। इसमें सिलसिलेवार मर्डर होते हैं जिसमें के के मेनन केसेस को सुलझाते नज़र आए हैं। शुरुवाती तौर पर ये फिल्म काफी स्लो है लेकिन कुछ समय बाद ही ये रफ्तार पकड़ लेती है। फिल्म के फर्स्ट हाफ पार्ट में कहानी को बहुत जल्दी-जल्दी आगे बढ़ाया है और सस्पेंस को बर्करार रखा है।

kk menon
kk menon

लेकिन फिल्म की कहानी के दिलचस्प होने के बावजूद भी अन्य किरदारों के कमजोर एक्टिंग के चलते इसे काफी हद तक बर्बाद कर दिया है। फिल्म देखते वक्त इस बात को हज़म करना काफी मुश्किल है कि के के मेनन के अलावा कोई भी एक्टर खुद को साबित करना तो दूर अपने किरदार को ढंग से निभा भी नहीं पाया है। इस फिल्म को पूरी तरह से के के मेनन की फिल्म कहा जा सकता है जिन्होंने अपने किरदार को न सिर्फ निभाया है बल्कि उसे जिया भी है।

 

इन्वेस्टिगेशन इंस्पेक्टर के किरदार में नज़र आएंगे के के

mandira bedi and k k menon

इस फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है, अश्विनी दीक्षित (के के मेनन) अपनी पत्नी शिखा (मंदिरा बेदी) के साथ मनाली घूमने जाते हैं। जहां पर सीरिज़ में कई मर्डर होते हैं और सबका लिंक वोडका डायरीज़ होटल से जुड़ा होता है। अश्विनी इस केस इंन्वेस्टीगेट अंकित (शारिब हाशमी) इन्वेस्टिगेशन इंस्पेक्टर के साथ मिलकर सुलझाते हैं। अश्विनी को बीच-बीच में मिस्टीरियस फोन कॉल्स आते हैं जो रोशनी बैनर्जी (राइमा सेन) करती है। कभी उसे इन्वेस्टीगेशन में सपने आते हैं तो कभी वो सपने में इन्वेस्टिगेशन कर रहा होता है।

k k menon1

हालत ऐसी होती है कि वो जिन्हें मरा हुआ देखता है वो ज़िंदा मिल जाते हैं। वहीं जिन्हें वो देखता है वो अचानक गायब हो जाते हैं। अब क्या सपना है और क्या हकीकत इसे समझ पाना उसके लिए मुश्किल हो जाता है। इसी बीच अचानक एक दिन एसीपी दीक्षित की पत्नी भी गायब हो जाती है। अब इसके पीछे का राज़ फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

movie scene

ये भी पढ़ें: Welcome To New York : अनोखा है इस फिल्म का पोस्टर

Related posts

Kareena Kapoor revealed the reason why she chose a multi-starrer Film

Yogita
6 years ago

आमिर खान की फिल्म दंगल 600 करोड़ के पार!

Sudhir Kumar
7 years ago

भोजपुरी फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ को मिली बम्पर ओपनिंग!

Kashyap
8 years ago
Exit mobile version