प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवम्बर की रात से 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया था, जिसके बाद से देश में पीएम मोदी के इस फैसले को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इसी क्रम में अभिनेता आमिर खान ने भी देश में नोटबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
नोटबंदी को बताया देश के हित में:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवम्बर की रात से 500 और 1000 के नोटों का संचालन बंद कर दिया था।
- जिसके बाद देश के कई हिस्सों से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
- इसी क्रम में अभिनेता आमिर खान भी कूद पड़े हैं।
- आमिर खान ने नोटबंदी को देश के हित में बताया है।
समस्या सिर्फ कुछ दिनों के लिए है:
- आमिर खान ने कालेधन पर लगाम लगाने के लिए बंद किये गए 500 और 1000 के नोटों को देशहित में बताया है।
- नोटबंदी से लोगों को हो रही असुविधा पर आमिर खान ने कहा कि, लोग जो समस्या झेल रहे हैं, वो सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही है।
- इसी में आगे जोड़ते हुए आमिर खान ने कहा कि, भारत के लिए ये बेहद जरुरी है।
दंगल पर पड़ने वाले नुक्सान को बताया छोटी बात:
- आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म दबंग के प्रमोशन कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने ये बातें कहीं।
- वहीँ नोटबंदी से उनकी फिल्म को होने वाले नुकसान पर आमिर खान ने कहा कि,
- ‘देशहित की चीजों का शार्ट इम्पैक्ट नहीं देखना चाहिए’।
- उन्होंने कहा कि, नोटबंदी से उनकी फिल्म को जो नुक्सान होगा वो सब छोटी बातें हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें