बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. जिसमे इन्होने अपने अभिनय का परचम लहराया है. आजकल सोशल मीडिया साइट पर किसी भी बाद अभिनेता या फिर अभिनेत्री के साथ बात करना बहुत आसान हो गया है. इसके जरिये आप किसी से भी सीधे संपर्क कर सकते है. सोशल मीडिया का चलन दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. अधिक से अधिक लोग आजकल सोशल मीडिया से जुड़ रहे है और अपनी बात को सोशल मीडिया के द्वारा एक दूसरे तक पहुंचा रहे है.
सोशल मीडिया बना सितारों से बात करने का सबसे बड़ा माध्यम :
- आजकल किसी भी चीज़ में सोशल मीडिया की बहुत अहम भूमिका है.
- पहले की तरह फैन्स बॉलीवुड स्टार्स के ऑटोग्राफ लेते थे और उसे बहुत संभाल कर रखते थे.
- लेकिन अब समय बदल गया है फैन्स अपने पसंद के स्टार्स का ऑटोग्राफ नहीं बल्कि फोटोग्राफ लेना पसंद करते है.
https://twitter.com/Thekkapoor/status/849348108718936068
- फैन्स के लिए अपने पसंद के अभिनेताओं से बात करना अब बहुत आसान हो गया है.
- इस चीज़ का पूरा श्रेय सोशल मीडिया को जाता है क्योंकि अगर सोशल मीडिया न होता तो शायद फैन्स अपने स्टार्स से सीधे संपर्क नहीं कर पाते.
- बॉलीवुड के महानायक को लोग कितना पसंद करते है इसका अंदाजा तो शायद कोई नहीं लगा सकता.
T 2484 – And it has arrived … the magical figure of 26 million followers !! Thank you Twitter for my intolerance ..🤣🌺 pic.twitter.com/urdGhmlhdd
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 4, 2017
- आज अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपने 26 मिलियन फैन्स बना लिए है.
- इस बात की ख़ुशी उन्होंने खुद सोशल मीडिया साइट पर शेयर करके जाहिर की है.
- अमिताभ अपने इतने फैन्स पाकर बहुत खुश है.