Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

बिग स्क्रीन पर फिर साथ दिखेंगे बिग बी और तापसी पन्नू

Amitabh Bachchan and Tapsee Pannu will be seen together on screen.

Amitabh Bachchan and Tapsee Pannu will be seen together on screen.

एक बार फिर तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन एक साथ काम करेंगें. तापसी और अमिताभ अपनी अगली फिल्म ‘बदला’ में साथ नज़र आएंगे. जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. इससे पहले भी तापसी ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था जिसके लिए उन्हें काफी सराहा गया था.

स्पेनिश फिल्म का रीमेक:

फिल्म ‘बदला’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और सूत्रों की मानें तो यह एक स्पेनिश फिल्म की ऑफीशियल रीमेक है. 2016 में आयी स्पेनिश मूवी ‘द इनविजिबल गेस्ट’ के रीमेक में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन एक साथ काम करेंगे.

अमिताभ बच्चन और तापसी की फिल्म ‘बदला’ की शूटिंग अगले महीने तक शुरू हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक जून के दूसरे हफ्ते से ‘बदला’ की शूटिंग शुरू की जा सकती है. ‘बदला’ एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है और इसमें तापसी एक अहम रोल में हैं. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे बिजनेसमैन के इर्द गिर्द घूमती नज़र आयेगी जिसे तापसी प्यार करती हैं. ‘बदला’ फिल्म की शूटिंग लगभग एक महीने तक लगातार चलेगी. जिसके लिए लंदन और स्कॉटलैंड के नजारों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी.

‘पिंक’ में किया था साथ काम:

इससे पहले भी हमनें अमिताभ बच्चन और तापसी को एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा है. पहली बार अमिताभ और तापसी फिल्म ‘पिंक’ में नज़र आये थे. ‘पिंक’ में अपने जबरदस्त अभिनय के लिए तापसी को बहुत सराहना मिली थी. जिसमें अमिताभ बच्चन ने एक लॉयर का रोल निभाया था जो मोलेसटेशन के खिलाफ केस लड़ते हैं. ‘पिंक’ फिल्म बहुत अलग फिल्म थी, जिसे ऑडियंस ने बेहद प्यार दिया था.

अमिताभ बच्चन के साथ काम करने पर तापसी कई बार खुल कर अपनी बात कह चुकी है. वो हमेशा से ही फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन की बड़ी फैन रही हैं और उन्होंने एक इंटरव्यू में भी कहा था,“अमिताभ सर के साथ काम करके वो खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हैं और उनके साथ काम करके हमेशा कुछ सीखने को मिलता है.” एक बार फिर अमिताभ बच्चन और तापसी को बिग स्क्रीन पर देखना रोमांच से भरपूर होगा.

सलमान खान की एक्शन थ्रिलर ‘रेस 3’ का ट्रेलर हुआ लांच

Newlywed Sonam Kapoor Ahuja is back to work unveils a stunning dance number Bhangra Ta Sajda from Veere Di Wedding

 

Related posts

Veere Di Wedding Box Office Day-2 Collection

Kirti Rastogi
7 years ago

RIP Stephen Hawking: Bollywood mourns the loss of one of the greatest scientist

Ketki Chaturvedi
7 years ago

शाहरुख़ ने कुछ इस अंदाज़ में बयां की करण जौहर के पिता बनने की ख़ुशी!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version