Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

अमिताभ बच्चन का नया अवतार, 74 साल की उम्र में बनेंगे जेम्स बॉन्ड

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक मैग्जीन कवर पर सुंदरियों से घिरे हुए जेम्स बॉन्ड के अवतार में नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनकी उम्र के लोगों को शायद ही इस तरह का अवसर मिल पाता है। उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा है, एक मैग्जीन के लिए फोटो शूट हुआ जिसमें वे जेम्स बांड के तौर पर दिखाना चाहते थे। किसी भी स्थिति की तुलना में सुंदरियों से घिरे हुए थोड़ा बेमेल लगता हूं।amitabh bachchan

उन्होंने लिखा, जो भी बला हो, सामना किया जाए ऐसा नहीं होता कि 74 साल की उम्र में ऐसा अवसर मिले। सोशल मीडिया पर सक्रिय बिग बी ने अपने प्रशंसकों के लिए ब्लॉग लिखने के लिए सुबह चार बजे ही जग जाते हैं। सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को वह विस्तारित परिवार कहते हैं।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 74 साल की उम्र में भी काफी सक्रिय हैं। फिल्मों से विज्ञापनों तक और सामाजिक सरोकारों से फोटो शूट तक बिग बी खबरों में छाए रहते हैं। इस दौरान वे अपने ब्लॉग के जरिए भी अपने प्रशंसकों से बात करते रहते हैं। अब अमिताभ बच्चन एक मैग्जीन के कवर पर जेम्स बॉन्ड के अवतार में नजर आने जा रहे हैं। इस दौरान वे सुंदरियों से घिरे नजर आएंगे।

बिग बी ने ये जानकारी अपने ब्लॉग पर दी है। उन्होंने लिखा है कि एक मैग्जीन के लिए फोटो शूट हुआ है, जिसमें वे मुझे जेम्स बॉन्ड के तौर पर दिखाना चाहते थे। किसी भी स्थिति की तुलना में मैं सुंदरियों से घिरा थोड़ा बेमेल लगता हूं। जो भी बला हो उसका सामना किया जाए। ऐसा नहीं होता है कि 74 साल की उम्र में ऐसा अवसर मिले।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय बिग बी अपने प्रशंसकों से खुद से जुड़ी जानकारियां शेयर करते रहते हैं। उन्होंने लिखा है कि यदि मैं बिना ब्लॉग, ट्विटर या फिर फेसबुक पर लिखे मैं ये कहता हूं कि मैं सोने जा रहा हूं तो मेरे प्रशंसकों को निराशा होती है। यहां मैं करीब सुबह चार बजे जगा हुआ हूं।

Related posts

Zoya Factor first poster: Sonam Kapoor teams up with Dulquer Salmaan

Ketki Chaturvedi
7 years ago

आमिर ने पत्र लिखकर ज़ायरा का किया समर्थन!

Nikki Jaiswal
8 years ago

Rs 1 crore reward to anyone burning Deepika Padukone alive

rashmi99rawat
7 years ago
Exit mobile version