बता दें कि मिस जम्मू रहीं ऐक्ट्रेस अनारा गुप्ता अपने लीक हुए आपत्तिजनक वीडियो को लेकर तेजी से सुर्ख़ियों में आई थी. जिसको लेकर ये आज भी विवादों में घिरी रहती हैं, लेकिन इस बार तो इन्होने हद ही कर दी है. बता दें कि अभिनेता अजय देवगन का नाम इस्तेमाल कर ठगी करने वाली अनारा गुप्ता इन दिनों इलाहाबाद पुलिस की विक्टम बनी हुईं हैं.
इस वजह से चर्चा में आई अनारा:
- आपको बता दें कि एक्ट्रेस अनारा गुप्ता को 2001 में मिस जम्मू चुना गया था और इसके बाद अनारा कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
- वहीँ इसी दौरान उनका एक सेक्स टेप वायरल हुआ था, जिसको लेकर वह तेजी से चर्चा में आई थीं.
- बता दें कि इसमें अनारा और उनकी मां सहित 3 भाइयों को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जब विडियो की फरेंसिक जांच हुई तो पता चला कि विडियो में नजर आ रही लड़की अनारा नहीं थी.
अब लगा 200 करोड़ रुपये की ठगी आरोप:
- आपको बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और कई जिलों में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
- जिसको लेकर इलाहाबाद में इनकी फिल्म में निवेश करने के नाम पर करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.
- वहीँ सबसे ज्यादा हैरानी कीई बात तो ये हैं कि इस मामले में अनारा गुप्ता का नाम भी नाम शामिल है.
जांच में जुटी पुलिस:
- आपको बता दें कि सोमवार को पुलिस ने अनारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है और साथ ही देश भर के हवाई पर अड़डों एलर्ट जारी कर दिया है.
- वहीँ अनारा को नोटिस जारी करते हुए पुलिस औऱ एसटीएफ ने एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया को सिफारिश भी भेजी है.
- जिसमे सभी हवाई अड्डों को एलर्ट करने व अनारा और उसके साथियों को रोकने व पुलिस को खबर देने की बात शामिल है.