साल 1998 में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत आज जोधपुर कोर्ट द्वारा निर्णय सुनाया जाना था. जिसमे अब अभिनेता सलमान खान को कोर्ट द्वारा मामले से बरी कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला :
- मशहूर अभिनेता सलमान खान ने वर्ष 1998 में एक अपराध किया था.
- जिसके तहत उन्होंने शिकार करते हुए एक काले हिरन को मार डाला था.
- जिस बन्दूक का प्रयोग शिकार करने के लिए किया गया है,
- बताया जाता है कि उसका लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था.
- यही नही.22 रायफल और .32 रायफल का प्रयोग कर किया था काले हिरण का शिकार.
- आपको बता दें कि इस अपराध को अंजाम देते वक़्त दो लोगो ने सलमान को देखा था.
- आपको बता दें कि इन दोनों गवाहों के नाम चोगाराम और शेराराम हैं.
- इस मामले में यह दोनों आधिकारिक तौर पर अपनी गवाही दे चुके हैं.
- आपको बता दें कि मारे गए हिरण का पोस्टमार्टम किया गया था.
- जिसमें भी पुष्टि हुई थी की गोली सलमान खान की बन्दूक से निकली थी.
- जिसके बाद यह मामला कई सालों से कोर्ट में चल रहा था.
- जिसके बाद आज इस मामले में सलमान खान को बरी कर दिया गया है