एसएस राजामौली की फिल्म दुनिया भर में 1500 करोड़ रुपये एकत्र करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है. बाहुबली 2 ने इस दुर्लभ उपलब्धि को सिर्फ 21 दिनों में हासिल किया. इस फिल्म ने भारत में 1227 करोड़ रुपये और विदेशी बाजार में 275 करोड़ रुपये जुटाए है.
21 दिनों में पर किया 1500 करोड़ :
- एक वजह यह है कि करण जौहर, जिन्होंने हिंदी-फिल्म को वितरित किया, फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे है.
- ऐसा इसलिए है क्योंकि यह अभूतपूर्व है यह फिल्म का तीसरा सप्ताहांत है.
- कई फिल्में रिलीज हो रही है लेकिन कोई भी बाहुबली के रिकॉर्ड को तोड़ने में सक्षम नहीं हो रही.
- बाहुबली-2 के कारण किसी भी फिल्म को दर्शक ज्यादा पसंद नहीं कर रहे.
- जिसका असर दूसरी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ़ देखा जा सकता है.
₹ 1500 cr GROSS Worldwide… This is SENSATIONAL! #Baahubali2 pic.twitter.com/1EZPLRSLGi
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 19, 2017
- फिल्म ने इस हफ्ते 1500 करोड़ के कलेक्शन को पार कर लिया है और अब इस फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म आगे भी और अच्छा कलेक्शन करेगी.
- लेकिन इस फिल्म के साथ ही आमिर खान की दंगल भी चीन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
- आमिर की दंगल ने चीन में सिर्फ दो हफ़्तों में 500 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है.
- आज इरफ़ान खान की ‘हिंदी मीडियम’ और श्रद्धा की ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ फिल्म रिलीज़ हो रही है.