Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

मशहूर टीवी धारावाहिक ‘बालिका वधू ‘ हुआ लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल

balika vadhu

बाल विवाह को लेकर बनाये गये टीवी सीरियल बालिका वधू भारतीय टेलीविजन के क्षेत्र में कई रिकार्ड बना चुका है। इस सीरियल की शुुरूआत 21 जुलाई 2008 को की गई थी तब कलर्स चैनल ने भी टीवी की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था। इस कार्यक्रम में दिखाये गये आंनदी के किरदार को इतना पसन्‍द किया गया कि जल्‍द ही आंनदी की चर्चा हर घर में होने लगी। आंनदी की जिन्‍दगी को केंद्र बनाकर बनाये गये इस प्रोग्राम में बाल विवाह की वजह से होने वाली समस्‍याओं के बारे में खुलकर बात की गई।

इस शो को देखने के बाद लोगों ने अपने इर्दगिर्द की जिंदगी को संजीदगी से महसूस किया। 18 वर्षीय राजस्थानी लड़की लक्ष्मी सरगारा की शादी उसके मां-बाप ने तभी कर दी थी, जब वह एक साल की थी। इसके बाद जब उसके सामने मूसीबते अानी श्‍ाुरू हुई तो अकेले ही अपने अधिकारों के लिए लड़ी और शादी तुड़वाकर ही मानी। ऐसी कहानियों ने लड़कियों को अपने हक के लिए संघर्ष करने की हिम्मत दी।

आज इस शाेे की लोकप्रियता का आलम ये है कि इसे सबसे ज्यादा भाषाओं में दिखाया जा रहा है। यह शो फिलहाल राज टीवी पर मन वसनई, सूर्या टीवी/किरण टीवी पर बालिका वधू, मां टीवी पर चिन्नारी पेली कुतुरु, ईटीवी कन्नड़ पर पुट्टा गौरी मुडुवे, ईटीवी उड़िया पर बालिका वधू के नाम से दिखाया जा रहा है।

गाैैरतलब है अब इस शो को लिम्‍बा बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल कर लिया गया है। ये शो आज भी काफी पसन्‍द बना किया जा रहा है।

Related posts

फिल्म ‘बाहुबली-2’ ट्रेलर ने 24 घंटों में बनाया नया रिकॉर्ड!

Sudhir Kumar
7 years ago

तिलक लगा कर किया गया भारत में विन डीज़ल का स्वागत!

Nikki Jaiswal
8 years ago

विकास सिंह ने आई एन एन (INN) धमाका म्यूजिक चैनल की स्थापना की, डेब्यू वीडियो ‘दगा’ के साथ तुरंत मिली सफलता

Bollywood News
2 years ago
Exit mobile version