पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर संगीतकार ए. आर. रहमान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या जैसी घटनाएं होती रहेंगी तो यह उनका भारत नहीं है।
यह भी पढ़ें… RSS के खिलाफ न लिखती तो आज जिंदा होतीं गौरी लंकेश
गौरी लंकेश पर ए. आर. रहमान ने दिया बयान :
- संगीतकार ए. आर. रहमान मुंबई में अपनी आगामी फिल्म ‘वन हार्ट : द ए.आर.रहमान कंसर्ट फिल्म’ के प्रीमियर के मौके पर गौरी लंकेश की हत्या को लेकर बड़ी बातें कही।
- उन्होंने कहा कि बेंगलुरू में गौरी लंकेश की हत्या के बारे में सुनकर मैं सुनकर बहुत दुखी हूं।
- मैं उम्मीद करता हूं कि भारत में ऐसी बातें नहीं होंगी।
- अगर भारत में ऐसा होता है तो फिर यह मेरा भारत नहीं है।
- मैं चाहता हूं कि मेरा भारत प्रगतिशील और विनम्र बने।
यह भी पढ़ें… वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
5 सितंबर को हुई थी गौरी लंकेश की हत्या :
- मंगलवार रात 8.30 बजे गौरी लंकेश को घर के बाहर गोली मारी गई।
- गौरी लंकेश को तब गोली मारी गई जब वह राजराजेश्वरी नगर में अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं।
- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गौरी के माथे पर तीन गोलियां दागी गईं और उनकी तत्काल मौत हो गई।
- गौरी लोकप्रिय कन्नड़ टेबलॉयड ‘लंकेश पत्रिका’ की संपादक थीं।
यह भी पढ़ें… गौरी लंकेश की हत्या के बाद राजनीति हुई तेज