Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

BIRTH DAY SPECIAL- जानिये किस तरह बेहद शर्मीली सनी लियोन पोर्नस्‍टार बनकर बनी बेहद हाॅॅट अभिनेत्री

अपनी हॉट अदाओं की बदौलत भारतीय दर्शको के दिल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाली वालीबुड की सुपर हॉट अभिनेत्री सनी लियोनी का आज जन्‍मदिन है। आज वो अपना 35वां जन्‍मदिन बनायेगी। सनी लियोन का वालीबुड की फिल्‍मों में आना भी किसी करिश्‍में से कम नही है। कम लोग ये बात जानते है कि आज सुपर बोल्‍ड नजर आने वाली सनी लियोन अपने स्‍कूल के दिनों में बेहद शर्मीली टाइप की लड़की हुआ करती थीं। तब उनका नाम करनजीत कौर हुआ करता था।sunny leoneअपने स्‍कूल की सबसे शर्मीली लड़कियों में से एक करनजीत कौर यानि सनी लियोन जब पोर्न की दुनिया में गई तो उन्‍हें मानसिक रूप से काफी यातनाओं का सामना करना पड़ा। तमाम बाधाओं से गुजरते हुए उन्‍होंने पोर्न फिल्‍मों की दुनिया में ऐसा नाम कमाया कि हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी। पोर्न फिल्‍मों में मिली शोहरत की वजह से उन्‍हें बिगबास में जाने का मौका मिला। इस शो ने उनकी जिन्‍दगी को पूरी तरह बदल दिया। बिगबास में ही महेश भट्ट ने उनसे मुलाकात कर उन्‍हें अपनी फिल्‍म जिस्‍म के सीक्‍वेल में बतौर हिरोइन साइन कर लिया। इस फिल्‍म के बाद उन्‍हें लगातार आफॅर मिलते गये। इस तरह उन्‍होंने वालीबुड में भी अपनी खास जगह बना ली।

Related posts

BhaiajiSuperhit Trailer full of action with comedy twists ,dynamic looks ,heart touching songs.

Desk
6 years ago

विशाल पांडे और किंजल दवे का गरबा सॉन्ग हुआ वायरल, लोगों को पसंद आ रहीं गुजराती बीट

Bollywood News
3 years ago

‘Race3’ smashes the Box Office: Salman Khan starrer earns Rs 29.17 Cr.

Yogita
7 years ago
Exit mobile version