बॉलीवुड इन्डस्ट्री में राजकुमार हिरानी को किसी तरह के परिचय के जरूरत नहीं है. इनकी फिल्मों ने बॉलीवुड फिल्मों को एक नया स्तर दिया है. मात्र 1200 रुपये से शुरुआत करने वाले हिरानी की फिल्में आज 500 करोड़ का कलेक्शन करती है. इन्होंनें फिल्म इन्डस्ट्री में खराब फिल्में बनाने वाले फिल्म मेकर्स को टाइट कर दिया.
हिरानी का सफरनामा-
- राजकुमार हिरानी का जन्म 20 नवम्बर, 1962 को एक सिंधी परिवार में हुआ.
- नागपुर शहर में जन्में राजकुमार के पिता सुरेश हिरानी नागपुर शहर में ही एक टाइपिंग इंस्टीट्यूट चलाते थे.
- राजकुमार हिरानी की शिक्षा नागपुर शहर के सेंट फ्रांसिस डे-सेल्स हाईस्कूल में हुई.
- शुरुआत में तो राजकुमार हिरानी ने भी इंजीनियर या डॉक्टर बनने की सोची थी.
- पर जब इनके नंबर अच्छे नहीं आये तो इन्होंनें कॉमर्स का सहारा लिया.
- कॉलेज के रंगमंच पर खूब जौहर दिखाए.
- इन्होंनें ‘आवाज़’ नाम से एक थियेटर ग्रुप शुरु किया था.
- यहां राजू एक्टिंग भी करते थे, निर्देशन भी करते थे और नाटक खुद लिखते भी थे.
- अपने पिता की सलाह पर राजू ने ‘भारतीय फिल्म़ और टेलीविज़न संस्थान (एफ.टी.आई.आई) की तरफ जाने का मन बनाया.
- हिरानी को एफ.टी.आई.आई के डायरेक्शन कोर्स में एडमिशन नहीं मिला इसी वजह से उन्होंनें एडिटींग कोर्स में एडमिशन ले लिया.
मुंबई का सफ़र-
- कोर्स खत्म हो जाने के बाद राजू ने मुम्बई का रुख़ किया.
- शुरुआत में इन्हें एक एडिटिंग स्टूडियो में 1200 रुपये महीने की जॉब मिली.
- तब तक एडवरटाईजिंग की दुनिया में हिरानी ने अपना नाम कमा लिया था.
- इसी बीच राजकुमार हिरानी की मुलाकात फिल्ममेकर और प्रोडयूसर विधु विनोद चोपड़ा से हुई.
- विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म कंपनी में हिरानी ने काम शुरु किया.
- ‘1942-ए लव स्टोरी’, ‘करीब’ और ‘मिशन कश्मीर’ में इन्होंने बतौर टेक्निशियन और ‘परिणिता’ में बतौर क्रियेटीव प्रोडयूसर काम किया.
- इसी बीच वो फिल्म इनके सामने आ गई थी जिसने हिन्दुस्तानी सिनेमा का रुख़ बदलने की कोशिश की थी.
- ये फिल्म थी ‘मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस (2003)’ फिर आई ‘लगे रहो मुन्ना भाई (2006)’, ‘3 इडियटस् (2009)’ और उसके बाद ‘पीके (2014)’.
- इनकी सभी फिल्मों ने ज़बरदस्त कलेक्शन किया है, ‘पीके’ ने तो 500 करोड़ का कलेक्शन बॉक्स आफिस पर किया था.
- इन्होंने 11 बार फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता है.
- राजकुमार हिरानी अपनी फिल्मों में सब कुछ नाप-तौल कर रखते हैं चाहे वो कॉमेडी हो, रोमांस हो या फिर संगीत.