धर्मेन्द्र को बॉलीवुड में एक्शन किंग और ही मैन भी कहा जाता है. बॉलीवुड के वीरू का जन्म आज ही के दिन 1935 में हुआ था. उनके गठीले बदन व अपने रोमांटिक अंदाज़ के चलते वह हमेशा से फिल्म इंडस्ट्री में सबके चहेते रहे है.
करियर की शुरुआत :
- आपको बता दें की इनकी पहली फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे थी जो 1960 में रिलीज़ हुई थी.
- इसके बाद इनकी ऐसी कई फिल्मे आई जिनमे उन्हें ज़्यादा पहचान नही मिल पाई
- परंतु इनके करियर ने उड़ान भरी 1975 में आई शोले फिल्म से.
- शोले की अपार सफलता के बाद लोगों ने इन्हें वीरू के नाम से बुलाना शुरू कर दिया
फिल्मों के लिए मिले कई पुरुस्कार :
- 2012 में इन्हें भारत सरकार द्वारा पदमा भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- उसके बाद 1991 में घायल फिल्म बतौर निर्माता होने के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म अवार्ड मिला.
- फिर 1997 में इन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला.
- आपको बता दे की 1970 में इन्हें वर्ल्डस मोस्ट हैण्डसम परसन के लिये भी वोट किया गया था.
पर्सनल लाइफ :
- धर्मेन्द्र ने 19 साल की उम्र में पहली शादी प्रकाश कौर से की
- उनकी पहली शादी से उनके दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल थे
- पहली शादी सक्सेसफुल ना होने के कारण उन्होंने दूसरी शादी करने का फैसला किया
- मुंबई शिफ्ट होने के बाद 1980 में उन्होंने अभिनेत्री हेमा मालिनी से शादी रचाई.
- दूसरी शादी से इनकी दो बेटियां इशा और अहाना देओल है.
- जन्मदिन के शुभ अवसर पर उन्हें हम ढेर सारी शुभकामनाये देते है और उनके अच्छे स्वस्थय की आशा करते है.