मध्यप्रदेश के सागर जिले में काले हिरण के शिकार करने वाले आरोपियो का सामना कर रहे युवा ऑलराउंडर रमीज खान को सूबे की रणजी ट्रॉफी टीम में अब फिर से एक बार शामिल कर लिया गया है ।
इस रणजी ट्रॉफी टीम में कैसे हुई इन आरोपियों की वापसी:
- इन काले हिरण शिकार के आरोपियों को मामले में गिरफ्तार कर कर लिया गया था ।
- लेकिन न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजे जाने के बाद ही ।
- हलांकि पिछले रणजी सीजन में राज्य की टीम से बाहर निकाल दिया गया था ।
- लेकिन मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने मौजूदा रणजी सीजन के शुरूआत की है ।
- अब दो मैचों के लिए देवेंद्र बुंदेला की कप्तानी में जो 16 सदस्यीय टीम घोषित की है ।
- उसमें रमीज खान का भी नाम है ।
- वह काले हिरण के शिकार के मामले से अब जमानत मिलने पर बाहर आ चुके ।
- लेकिन अदालत में न्यायिक प्रक्रिया के कायदे कानून के तहत रमीज पर जुर्म साबित हुआ ।
- लेकिन यह कहा गया है की हम एमपीसीए के नियम-कायदों के बिना उन्हें सजा नहीं दे सकते ।
ये आरोपी काले हिरण के साथ ही अन्य वन्य जीव के भी शिकार थे :
- रमीज, तथा इनके पिता महमूद खान और इनके दो साथियों को वन्य जीव संरक्षण ।
- हलांकी अधिनियम के तहत 10 जनवरी की रात गिरफ्तार किया गया था ।
- इन्हें चाकू, राइफल, तथा कारतूस और अन्य वन्य जीवो की लाश के साथ बरामद किया गया ।
- लेकिन अच्छे खिलाडी होने पर इन्हें जेल से जमानत मिल गयी ।
- बांये हाथ के बल्लेबाज रमीज मध्यप्रदेश की रणजी टीम के अहम खिलाड़ियों में शामिल हैं ।
- उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वर्ष 2011 में कदम रखा था ।
- रमीज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आठ विकेट भी चटकाए हैं ।