अपने फिटनेस मंत्र के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार को ‘जान बचाओ’ स्वास्थ्य अभियान के एम्बेसडर के रूप में उतारा गया है.
एमसीजीएम के स्वस्थ्य एम्बेसडर बने अक्षय-
- भामला फाउंडेशन के अध्यक्ष आसिफ भामला ने अक्षय के साथ बृहन्मुंबई नगर निगम (एमसीजीएम) के स्वास्थ्य एम्बेसडर के रूप में करार किया है.
- राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित अभियान एमसीजीएम और फाउंडेशन की एक अनोखी पहल है.
- इस अभियान का शुभारंभ बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे.
- हिरानी ने कहा, ‘यह एक बड़ा कदम है और हम खुश हैं कि इसमें अक्षय जैसा चेहरा है.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘यह विचार सुस्त जीवनशैली को छोड़ने और देर होने से पहले खुद को बचाने के लिए है.’
- ‘हमने इस वीडियो को बनाने का आनंद लिया.’
- बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ अभियान में महानायक अमिताभ बच्चन को शामिल किया गया था.
सैनिकों के लिए भेजा संदेश-
- देश में इस समय देशभक्ति को लेकर विवाद जारी है.
- जिसमें हर कोई खुद को सबसे बड़ा देशभक्त साबित करने में लगा हुआ है.
- अक्षय ने ट्विटर पर कहा, ‘हमारे सैनिकों की वजह से हम अपने परिवार के साथ दीवाली का त्योहार सेलिब्रेट कर सकते हैं.’
- इस मौके पर एक्टर ने लोगों से दीवाली पर लोगों से सैनिकों को स्पेशल मैसेज भेजने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के कहने पर अक्षय कुमार ने दिया सैनिकों को संदेश!