अभिनेता जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फ़रवरी 1957 लातूर, महाराष्ट्र में हुआ था. इन्हें लगभग इंडस्ट्री में 40 साल हो गए है. इन्होने अब तक 200 से ज्यादा फिल्में की है. इतना ही नही इन्होने करीब दस भाषाओँ में फिल्में की है. फिल्मों में आने से पहले इन्होने छोटे मोटे विज्ञापन किये थे. विज्ञापन करने के बाद इन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे. निर्देशक-निर्माता सुभाष घाई ने फिल्म ‘हीरो’ में काम करने से पहले इन्हें जैकी नाम दिया.
फिल्मों के लिए मिले कई अवार्ड्स :
- जैकी श्रॉफ की पहली फिल्म ‘स्वामी दादा’ जो 1983 में रिलीज़ हुई थी.
- उसके बाद इन्होने सुभाष घाई की फिल्म ‘हीरो‘ में मुख्य भूमिका के तौर पर काम किया.
- उनकी वह फिल्म सुपरहिट थी जिसके बाद उन्होंने सुभाष घाई के साथ कई और फिल्में की थी.
- इन्हें फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए कई अवार्ड्स से नवाज़ा गया.
- फिल्म ‘परिंदा‘ के लिए फिल्मफेयर फॉर बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला.
- फिल्म ‘1942: अ लव स्टोरी और रंगीला‘ के लिए फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टटिंग एक्टर अवार्ड मिला.
- जैकी श्रॉफ ने 5 जून 1987 में आयेशा दत्ता के साथ शादी कर ली.
- आपको बता दे कि जैकी श्रॉफ के दो बच्चे ‘टाइगर‘ और ‘कृष्णा‘ है.
- जैकी श्रॉफ के जन्मदिन पर हम उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते है.