उरी में आतंकी अटैक के बाद भारत के शहीद हुए जवानों पर पूरा बॉलीवुड इसकी सराहना कर रहा है और इन भारतीय सेना की अभिनेता शाहरुख़ खान और कई बॉलीवुड के सितारे इन जवानों की बहुत तारीफ कर रहा है ।
इन आतंकवादी पर अभिनेता सलमान खान का बयान :
- अभिनेता सलमान खान ने कहा की न तो मै आतंकवादी था और न हूँ ।
- सलमान ने इस पर बयान दिया की भारत में आतंवाद के मुद्दे पर हमारा पूरा भारत देश एकजुट है ।
- हमारे भारत में कोई भी आतंक हुआ तो यह हम लोगों को बर्दाशत नहीं होगा ।
- पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ने के लिए कहा गया है ।
- इस पर सलमान ने कहा की वो कलाकार है आतंकवाद नहीं ।
- सलमान ने कहा यह सरकार को तय करना चाहिए की भारत में कौन रहेगा कौन नहीं ।
- यह हक़ अन्यथा किसी और को नहीं मिलना चाहिए ।
यह भी पढ़े : सोनाक्षी और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘फ़ोर्स 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़!
पाक कलाकारों पर MNS का बयान :
- अभिनेता सलमान खान के बयान के बाद भी MNS ने पाक कलाकारों को फिर दी धमकी ।
- MNS ने कहा अगर पाक कलाकार यहाँ काम करते दिखे तो इन्हें पीट दिया जायेगा ।
- MNS अमेय खोपकर ने कहा यहां पाक कलाकार काम करने के वीजे पर नहीं ।
- टूरिस्ट वीजे पर आते है इन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ।
- अभिनेता करन जौहर की फिल्म “ए दिल है मुश्किल में ” फवाद खान हैं ।
- हालांकि शाहरुख खान की आने वाली फिल्म में माहिरा खान भूमिका निभा रही है ।
- अब दोनों ही पाक कलाकार पकिस्तान लौट चुके हैं ।
फिल्म निर्देशन श्याम बेनेगल ने पाक कलाकारों पर कुछ अपने शब्द कहे :
- इनका कहना हैं की पाक कलाकार को वापस जाने के लिए कहना ठीक नहीं था ।
- नामचीन सेलिब्रिटी सुहेल सेठ इस सलमान के बयान के खिलाफ हैं ।
- उन्होंने कहा अगर पाकिस्तानी कलाकार यहाँ वीजे पर आते है ।
- तो अन्य आतंकवाद भी वीजा लेकर आते है ।
- इनके वीजे के आधार पर बेशर्म व्यवहार पर माफ़ी नहीं मिल सकती है ।
- बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन ने कहा की हमारे भारतीय जवानों के साथ छेड़खानी मत करो ।