Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

MOVIE TRAILER : बेहद बोल्ड है फिल्म स्कैंडल का ये ट्रेलर, पहले जान बूझकर किया गया था MMS लीक

scandall movie trailer

अभी कुछ दिन पहले ही हिन्‍दी फिल्‍मों के अभिनेता हरमन बावेजा के कजिन जॉनी बावेजा का एक MMS वीडियों लीक हुआ था। ये MMS सोशल नेेटवर्किग साइडों पर बहुत तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियों में जॉनी एक लड़की के साथ बैड पर लेटे और उसे किस करते हुए दिखाई दे रहे थेे।

https://www.youtube.com/watch?v=Cb6jvfLrumk

दरअसल ये वीडियों जान बूछकर वायरल किया गया था। ये वीडियों जाॅॅनी बावेजा की आने वाली फिल्‍म स्‍कैंडल का हिस्‍सा है। इस फिल्‍म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया। फिल्‍म को ट्रेलर को काफी बाेेल्‍ड बनाया गया है।

जिस फिल्‍म का नाम ही स्‍कैंडल हो उसमे क्‍या हो सकता है वो अाप खुुद ही समझ सकते है। जैसी की ट्रेलर देखकर अदाजा लगाया जा सकता है फिल्‍म में कई सारे बोल्‍ड सीन है। फिल्‍म एक सुपर नेचुरल मर्डर की कहानी है जिसमें कई सारे हॉट सीन भरे गये हैंं। फिल्म के ट्रेलर में इन दोनों चीजों को खुलकर ज़ाहिर किया गया है।

ट्रेलर में बोल्डनेस की हदें पार करने वाले कई दृश्य हैं। इस फिल्म में जॉनी बवेजा के अलावा एक्ट्रेस  रीत मजूमदार, मानव कौल, तन्वी व्यास ने मुख्य भूमिका निभाई है।

ट्रेलर को कुछ इस तरह दिखाया गया है कि आप इस फिल्‍म को देखने से अपने आपको रोक नही पायेगेे। यह फिल्म 24 जून को परदे पर दस्तक देगी।

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में ऐसी कई  फिल्‍मेे आ चुकी है जिनके ट्रेलर बेहद हॉट बनाये गये हैंं। इन फिल्‍मों के ट्रेलर इतने हॉट बना दिये जाते है कि इन्‍हे देखनेे वालों के अन्‍दर फिल्‍म के प्रति उत्‍सुकता बढ़ जाती है। हांंलाकि जब लोग ट्रेलर को देखकर फिल्‍म देखने के लिए सिनेमा घरों का रूख करते है तो उन्‍हें एेेसा कुुछ भी देखने को नही मिलता जो ट्रेलर में दिखाया जाता है।

ये भी पढ़े- वीडियो: हरमन बावेजा के भाई का ये इंंटिमेट MMS हुआ वायरल

Related posts

‘रईस’ के बाद अब ‘जॉली एलएलबी-2’ हुई पाकिस्तान में बैन!

Sudhir Kumar
7 years ago

Tapsee Pannu At Forevermark Collection Fashion Show

Shivani Awasthi
7 years ago

लॉटरी लगी तो, 25 साल बड़े बॉय फ्रेंड को दिया धोखा

Jyoti Sharma
7 years ago
Exit mobile version