हाल ही में हुए इस्तांबुल के रियान नाइट क्लब हमले में दो भारतीय नागरिक भी मारे गए है. फिल्म ‘रोर’ फिल्म के प्रोड्यूसर ‘अबीस रिजवी’ की कल रात नाइट क्लब में हुई फायरिंग के दौरान मौत हो गयी है. अबीस रिजवी पूर्व संसाद अख्तर रिजवी के बेटे थे.
सोशल मीडिया पर दी खबर :
- सुषमा स्वराज ने रविवार रात ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी.
- ट्वीट में उन्होंने लिखा था एक इनमे से एक नाम ‘अबीस रिजवी का भी है.
- गुजरात में रहने वाली ख़ुशी शाह की भी आतंकी हमले में मौत हो गयी है.
- फॉरेन मिनिस्टर ने इस इस हमले में मारे गए दोनों भारतीयों के फैमिली मेंबर्स से फोन पर बात भी की है.
- आपको बता दे की इस आतंकी हमले में 39 लोग मारे गए है.
- अब तक कम से कम 70 लोग जख्मी हुए है.
- इस खबर के पता लगते है ही बॉलीवुड के कई मशहूर दिगज्जों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है.
- मशहूर फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने अपने करीबी दोस्त के जाने का दुख जताया है.
Shocked by the news of losing one of my long time & dearest friend, Abis Rizvi, in the shootout in Istanbul. Will miss you my friend. RIP pic.twitter.com/KFhHjx6Xci
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) January 1, 2017
- उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि ‘इस्तांबुल में गोलाबारी में मेरे लम्बे समय से दोस्त रहे.
- अबीस रिजवी का जाने का दुख है तुम हमेशा याद रहोगे’.
- वही कलाकार रजा मुराद ने शोक जताते हुए हमले की कड़ी निंदा की है.