अजय देवगन फिलहाल किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करने को इच्छुक नहीं हैं. एक इंटरव्यू में अजय ने कहा कि आप बात करते रहें और वो आपको मारते रहें ऐसा कैसे हो सकता है.
पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध में अजय-
- अजय देवगन ने किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करने से साफ़ इनकार किया है.
- एक समाचार चैनल से चल रहे इंटरव्यू के दौरान सवालो के जवाब में ये बातें कही.
- भारत पाकिस्तान के मौजूदा हालत के सवाल पर अजय ने कहा, “आप मुझसे क्या उम्मीद करते हैं? जब लगातार गोलियां चल रही हैं. इस मोमेंट पर तो नहीं.”
- अजय देवगन ने कहा कि जब लगातार गोलियां चल रही हो तब वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं कर सकते.
- उन्होंने कहा कि आप बातचीत कर रहे हैं और कोई आकर मार दे तो बात कैसे जारी रखेंगे?
- अजय ने आगे कहा कि ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती.
- उनसे सवाल किया कि क्या वे प्रो-भाजपा लाइन ले रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी सरकार होती मेरा जवाब यही होता.
दो हिस्सो में बट गया बॉलीवुड-
- पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में प्रतिबंधित करने पर बॉलीवुड दो खेमों में बंटा हुआ है.
- कुछ अभिनेता और कलाकार जहां पाकिस्तानी कलाकारों को प्रतिबंधित करने के पक्ष में है तो कुछ विरोध में.
- जहां ऋषि कपूर, नाना पाटेकर और गजेंद्र चौहान पाकिस्तानी कलाकारों के विपक्ष में है.
- वही सलमान खान और करण जौहर पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में है.
यह भी पढ़ें: फेसबुक के नए फीचर से आप बन सकते है मतदाता
यह भी पढ़ें: सिनेमाघरों में हिट हुई भोजपुरी फिल्म ‘ले आईब दुल्हनिया पाकिस्तान से’!