केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के नोटों का चलन बंद करने का ऐलान कर दिया है. जिससे पूरे देश में हंगामा मच गया है. पीएम मोदी द्वारा चलाये इस काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक से पूरे देश में एक अलग ही माहौल बन गया है.पीएम मोदी ने एक एलान किया था कि अब 500 और 1000 के पुराने नोट नहीं चलेंगें.ये अवैध हो गए हैं. लेकिन इन नोटों को बैंकों या डाकघरों में जमा किया जा सकता है. इसके लिए 50 दिनों की समयसीमा तय की गई है. इस खबर का जैसे ही पता चला लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लेकिन बॉलीवुड पीएम मोदी का पूरा समर्थन कर रहा है.
मोदी के समर्थन में आया बॉलीवुड :
- पीएम मोदी का यह फैसला सिर्फ काले धन की रोकथाम को देखते हुए लिया गया है.
- मोदी के इस एलान पर पूरा देश अपनी राय रख रहा है.
- वहीं बॉलीवुड भी पूरी तरह से मोदी के समर्थन में आ गया है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले की सभी बॉलीवुड स्टार्स सराहना कर रहें हैं.
- रजनीकान्त से लेकर अमिताभ बच्चन तक सभी मोदी के समर्थन में बोल रहें हैं.
- बॉलीवुड स्टार्स ने ट्विटर पर ट्वीट कर पीएम मोदी की खूब सराहना की है.
- अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘पिंक रंग में 2000 रुपये का नोट, ये ‘पिंक’ इफेक्ट है.
T 2435 – the new 2000 rs note is PINK in colour … the PINK effect ..!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 8, 2016
- अजय देवगन ने लिखा 100 सुनार की 1 लौहार की.
100 सोनार की, 1 लोहार की।
Masterstroke @narendramodi— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 8, 2016
- रजनीकांत ने ट्वीट किया,’सुपरस्टार रजनीकांत ने पीएम मोदी को सलाम किया है और इसे नए भारत का जन्म कहा है.
Hats off @narendramodi ji. New india is born #JaiHind
— Rajinikanth (@rajinikanth) November 8, 2016
- अनुपम खेर ने ट्वीट किया,’सौ सुनार की एक लौहार की.’
Sau sunar ji, ek lohar ki.
सौ सोनार की, एक लोहार की। जय हो.:)— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 8, 2016
- करण जौहर ने इसे मास्टर स्टोक बताया.
https://twitter.com/karanjohar/status/796058172972744704
- सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट किया,’अमेरिका में वोट की गिनती चल रही है और भारत में नोटों की गिनती चालू है’.
https://twitter.com/sonakshisinha/status/796057806046576640
- परेश रावल ने कुछ इस मजाकिए अंदाज में ट्वीट किया.
आज रात जिस घर की लाइट जलती हुइ दिखे समझलो नोटो की गिनति चल रही हे💰💶🤑
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 8, 2016
- अनुष्का शर्मा भी मोदी के इस फैसले को सपोर्ट करती नजर आईं.
A welcome bold&courageous step by PM Modiji towards nation building.Each 1of us shld cooperate in d larger interest of d nation #BlackMoney
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) November 8, 2016
- ऋषि कपूर ने भी पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि बॉल स्टेडियम से बाहर हो गई है बधाई.
PM Modi ji. Ball out of the stadium. Wohaaaaaa!!!! De monetisation is the right answer. Congratulations!
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 8, 2016