‘बाहुबली‘ सीरीज की दोनों फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रभास न सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हुए हैं। उन्हें लेकर पिछले दिनों ऐसी खबरें आ रही थी कि 37 वर्षीय इस साउथ सुपरस्टार को फिल्म मेकर करण जौहर बॉलीवुड में अपनी फिल्म से लॉन्च करने जा रहे हैं। मगर अब खबर है कि अपना बॉलीवुड डेब्यू साजिद नाडियाडवाला की फिल्म से कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें… सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ ने तोड़ा ‘बाहुबली-2’ का रिकॉर्ड!
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म से कर सकते हैं डेब्यू :
- खबरों के मुताबिक प्रभास अपना बॉलीवुड डेब्यू साजिद नाडियाडवाला की फिल्म से कर सकते हैं।
- कहा जा रहा है कि इस सिलसिले में प्रभास और साजिद की कुछ मुलाकातें भी हुई हैं।
- जल्द ही इसकी पुष्टि की जा सकती है।
यह भी पढ़ें… चीन में इस डेट को रिलीज़ होगी फिल्म ‘बाहुबली-2’!
साजिद के साथ हो चुकी है प्रभास की दो मीटिंग :
- खबरों के अनुसार प्रभास ने पिछले 5 साल ‘बाहुबली’ सीरीज की फिल्मों को दिए।
- जिस कारण उन्होंने बाकी फिल्मों के ऑफर को भी ठुकरा दिया था।
- उन्होंने नए प्रोजेक्ट (साहो) की शूटिंग शुरू कर दी है।
- साथ ही वह बॉलीवुड में एक बड़ी शुरूआत की तलाश में हैं।
- खबरों के मुताबिक उनकी साजिद (नाडियाडवाला) से दो मीटिंग हो चुकी हैं।
- दोनों ने कुछ प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की है और जल्द ही किसी फिल्म की घोषणा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें… बाहुबली-2 की सफलता पर सलमान खान ने दिया यह बयान!
करण जौहर के पार्टी में पहुंचे प्रभास :
- पिछले सप्ताह करण जौहर ने अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी आयोजित की थी।
- इस पार्टी में सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘बाहुबली’ के कलाकार भी पहुंचे।
- प्रभास और राणा दग्गुबती दोनों ही इस पार्टी के गेस्ट बने थे।
- दोनों के अलावा वरुण धवन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर भी करण जौहर के घर के बाहर देखे गए थे।
- इस पार्टी की एक खास तस्वीर वरुण धवन ने साझा की थी।
- जिसमें वे प्रभास उर्फ ‘बाहुबली’ को पीछे से तलवार मारते दिखे थे।
- कैप्शन में वरुण धवन ने क्लियर किया था कि कटप्पा के साथ-साथ उन्होंने भी बाहुबली को मारा है।
यह भी पढ़ें… जाने, कितने पढ़े-लिखे है बाहुबली-2 के स्टार्स!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#alia bhatt baahubali 2 prabhas fan
#Bahubali
#Bahubali Actor
#bahubali actor bollywood debut
#Debue
#Film of Sajid Nadiadwala
#Karan Johar
#prabhas
#prabhas bollywood debut
#Sajid Nadiadwala
#Varun Dhawan
#करण जौहर
#प्रभास
#बाहुबली
#बाहुबली अभिनेता
#बाहुबली अभिनेता प्रभास
#वरुण धवन
#साजिद नाडियाडवाला
#साजिद नाडियाडवाला की फिल्म