Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

तेज गेंदबाज़ ब्रेट ली 19 अगस्त को ‘unindian’ से करेंगे हिंदी फिल्मों में अपनी पारी का आगाज़

unindian

अपनी रफ्तार के दम पर दुनिया के बड़े से बड़े बल्‍लेबाज को चकमा दे चुकेंं और अपने समय के सबसे तेज गेदबाज रहेंं ब्रेट ली बहुत जल्‍द हिन्‍दी सिनेमा में अपने हाथ आजमाने वाले हैंं। उनकी फिल्‍म ‘अनइंंडियन’ 19 अगस्‍त को बड़े परदे पर रिलीज होने वाली है। ब्रेट ली इस फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैंं। इस फिल्‍म की रिलीज को लेकर आस्‍ट्रेलिया का ये तेज गेदबाज काफी उत्‍साहित नजर अा रहा है।

अपनी फिल्‍म की स्‍क्रीनिग डेट को लेकर ब्रेट ली ने ये इच्‍छा भी जताई है कि जिस दिन उनकी फिल्‍म की स्‍क्रीनिग हो  उस दिन बालीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के बड़ेे सितारे उनकेे साथ उनकी फिल्‍म को देखने आये। ब्रेट ली ने बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के तमाम बड़े़े सितारों को निमत्रंंण भी भेजा है जिनमें सचिन तेदुुल्‍कर, सौरभ गागुंंली, शाहरूख खान, सलमान खान जैसे बड़े सितारे भी शामिल है।

गौरतलब है कि ‘अनइंंडियन’ ब्रेट ली के देश आस्‍ट्रेलिया में पहले ही रिलीज की जा चुकी है। आस्‍ट्रेलिया में इस फिल्‍म को काफी सराहा गया है। इस फिल्‍म में ब्रेटली के किरदार को आस्‍ट्रेलिया में काफी पसन्‍द किया जा रहा है। क्रिकेट की दुनिया में अपने अग्रेसिव नेजर की वजह से बल्‍लेेबाजों के जहनो में खौफ पैदा करने वाले ब्रेट ली इस फिल्‍म में एक रोमांंटिक किरदार में नजर आने वाले है।

आपको बतातेे चले कि अनइंडियन में ब्रेट ली के अपोजिट तनिष्ठा चटर्जी दिखाई देेने वाली है। ये फिल्‍म अनुपम शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी है। ऐसी खबरे भी आ रही है कि इस फिल्‍म में अभिनय करने के बाद ब्रेट ली के पास हिन्‍दी फिल्‍मों में अभिनय करने के ऑफर आने लगे है।

Related posts

ओम स्वामी ने बानी जे के चरित्र पर उठाये सवाल!

Nikki Jaiswal
8 years ago

नरेंद्र मोदी के डिग्री विवाद में ट्विटर पर केजरीवाल फिर हुए ट्रोल

Kumar
9 years ago

ये है वो बॉलीवुड स्टार्स जो बने सरोगेसी के ज़रिये पिता!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version