उत्तर प्रदेश में पिछले एक साल के दौरान आई कई रचनात्मक फिल्मों को टैक्स फ्री किया गया है। इन फिल्मों में अधिकाश वह फिल्में थीं जिसकी शूटिंग उत्तर पद्रेश में की गई। अब एक और ऐसी फिल्म इस प्रदेश में टैक्स फ्री होने वाली है जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश में की गई थी।
उत्तर प्रदेश के आगरा में फिल्माई गई फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ टैक्स फ्री हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को यह घोषणा की। अखिलेश ने ट्विटर पर यह ख़बर शेयर की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आगरा में फिल्माई गई इस फिल्म की कहानी दिल को छू लेने वाली है। यह फिल्म उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री रहेगी।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फिल्म के टैक्स फ्री होने पर खुशी जताते हुए कहा कि ‘उम्मीद है कि यह खबर फिल्म देखने के लिए लोगों को प्रेरित करेगी। मैं इस ख़बर के लिए बहुत आभारी और उत्साहित हूं कि राज्य सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने लायक समझा, मुझे उम्मीद है कि अब ज्यादा संख्या में लोग फिल्म देखने के लिए प्रेरित होंगे।’
आनंद एल राय और अजय राय के निर्देशन में बनी फिल्म में रत्ना पाठक, पंकज त्रिपाठी और रिया जैसी एक्ट्रस लीडिग रोल में हैं।