Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

इस कॉमेडियन ने बनाए ऐसे अनोखे वर्ल्ड रिकार्ड, करोड़ों में है फीस

कॉमेडियन ब्रह्मानंदम वर्ल्ड रिकार्ड

फिल्मों में जहाँ एक्टर अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीततें हैं, वहीँ फिल्मों में तड़का लगाने का काम एक कॉमेडियन कलाकार ही करता है. आज हम एक ऐसे कॉमेडियन एक्टर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनकी फिल्मों में एंट्री मात्र से दर्शकों की हंसी रुकने का नाम नहीं लेती है. साउथ फिल्मों के सबसे बड़े और मशहूर कॉमेडियन एक्टर ब्रह्मानंदम के अभिनय की जितनी तारीफ करें उतनी कम है. बता दें कि ब्रह्मानंदम (कॉमेडियन ब्रह्मानंदम वर्ल्ड रिकार्ड) साउथ के ऐसे कॉमेडियन एक्टर हैं जिनकी डिमांड फिल्मों में मुख्य कलाकार के बराबर है और इनकी फीस के बारे में जानकर आपके होश उड़ जायेंगे.

अगले पेज पर जाने इनके बारे में…

मुख्य एक्टर से कम नहीं फीस (कॉमेडियन ब्रह्मानंदम वर्ल्ड रिकार्ड):

Brahmanandam-tollywood-comedy-king-
Brahmanandam-tollywood-comedy-king-

वैसे तो फिल्मी दुनिया में बहुत से ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत एक छोटे रोल से की और आज वो सिनेमा की दुनिया में बुलंदियों पर पहुंच चुके हैं. ऐसे ही अपने कॅरियर की शुरुआत करने साउथ फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन एक्टर ब्रह्मानंदम हैं. जो कि आज अपने अभिनय से करोड़ों लोगों के दिलों में बस चुके हैं. इनकी हर फिल्म शाद ही कोई होगा जो ना देखता हो, लेकिन इन्हें आम मत समझिये इनकी फीस किसी फिल्म के मुख्य किरदार से कम नहीं है और इसके साथ साथ ही इनके नाम से कई सारे रिकॉर्ड भी हैं.

कॉलेज में छात्रों के पढ़ाते थे ब्रह्मानंदम:

आपको बता दें कि मशहूर तेलुगु एक्टर ब्रह्मानंदम आंध्र प्रदेश के साटेनापल्ली जिले के मुपल्ला गांव के रहने वाले हैं. आज भले ही ये बुलंदियों के शिखर तक पहुँच चुके हैं, लेकिन इससे पहले इनके परिवार की आर्थिक हालात बहुत खराब थी और शायद यही वजह थी कि ब्रह्मानंदम एमए तक ही पढ़ पाए थे. वहीँ पैसों की तंगी के चलते उन्होंने एक तेलुगु लेक्चरर के रूप में अत्तिल्ली कॉलेज में नौकरी शुरू कर दी थी. आपको बता दें कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए ब्रह्मनंदम ने बहुत कड़ी मेहनत भी की है और इस दौरान इन्होने कई तरह के उतार चढ़ाव भी देखें हैं.

1 करोड़ रूपये है इनकी फीस:

Brahmanandam

आपको बता दें कि ब्रह्मानंदम की फीस आज के समय कम से 1 करोड़ रूपये है. इन्होने अभी पिछले साल जुलाई में अपनी फीस बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर ली थी. वहीँ अब ये हर फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए से कम नहीं लेते हैं. वहीँ इतनी फीस के बाद भी इस एक्टर की डिमांड कम होने के बजाय तेजी से और बढ़ती चली जा रही है. वैसे किसी भी कॉमेडियन को इतनी फीस मिलना बड़ी बात है, लेकिन इन्होने अपनी कबिलता पर अपने आपको इस काबिल बनाया है.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज नाम:

Brahnandam

आपको बता दें कि ब्रह्मानंदम (कॉमेडियन ब्रह्मानंदम वर्ल्ड रिकार्ड) के नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनमे से एक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हैं. यह रिकॉर्ड ब्रह्मानंदम को 2007 में एक ही भाषा में 700 से अधिक फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए मिला था. वहीँ साल 2009 में उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

60 साल में 1000 से ज्यादा फिल्में:

आपको बता दें कि  ब्रह्मानंदम की उम्र 60 साल से ज्यादा की है और अपने  कॅरियर में ये 1000 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. ‘अहा ना पेल्लंता’, ‘अप्पुला अप्पा राव’, ‘किंग’, ‘रेड्डी’, रच्चा आर्या 2 और ‘बपालू’ उनकी कुछ खास फिल्मों में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें, 42 साल के हुए बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर नवाज़ुद्दीन!

Related posts

दुनिया की सबसे वजनदार महिला से मिली ऋतिक की मां!

Nikki Jaiswal
8 years ago

सीरियस फिल्में नहीं करना चाहती है आलिया भट्ट!

Nikki Jaiswal
8 years ago

Kamal Haasan and Salman Khan come together for the first time on Dus Ka Dum

Kirti Rastogi
6 years ago
Exit mobile version