एक्टर देव पटेल का कहना है कि भारतीय फिल्म निर्माताओं को बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान से फिल्मों की सीमओं को बढ़ाने का काम सीखना चाहिए. देव पटेल को ऑस्कर फॉर बेस्ट सपोर्टइंग एक्टर केटेगरी उनकी फिल्म लायन के लिए नोमिनेट किया गया था उन्होंने उस फिल्म में बहुत ही अच्छा किरदार निभाया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि बॉलीवुड फिल्मों सिर्फ गाने और डांस पर ही आधारित होती है.
देव पटेल ने एक इंटरव्यू में कहा :
- उन्होंने कहा मुझे लगता है कि आमिर खान से भारतीय सिनेमा के निर्माताओं को कुछ सिखना चाहिए.
- उनकी लेटेस्ट फिल्म दंगल टॉप 10 हॉलीवुड फिल्म्स में आती है.
- इस फिल्म में उनकी क्रिएटिविटी को बहुत ही बखूबी तरह से दर्शाया गया है.
- उन्होंने कहा कि निर्माताओं को उनके जैसा काम करना सीखना चाहिए.
- उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने बॉडी को पूरी तरह से बदल दिया.
- और मैं इस चीज़ की बहुत ही सराहना करता हूं.
जानिये फिल्म की कुछ ख़ास बातें:
- दंगल में आमिर खान ने एक पहलवान की भूमिका निभाई है.
- यह फिल्म पहलवान महावीर सिंह फोगट पर आधारित है.
- आमिर खान इस फिल्म में अपनी बेटियों को कुश्ती सिखाते नज़र आयेंगे.
- फिल्म में टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने आमिर की पत्नी का किरदार निभाया है.