Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

ग्लैमर की दुनिया से दूर गाँव में खेती कर रहे हैं ‘धर्मेन्द्र’

Bollywood actor Dharmendra is doing farming in his Village

Bollywood actor Dharmendra is doing farming in his Village

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेन्द्र इन दिनों अपने गाँव में समय गुज़ार रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धर्मेन्द्र ने कुछ फोटोज साझा की है जिसमे वे खेती करते हुए नज़र आ रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे गाय को चारा खिलते हुए नज़र आ रहे हैं. वहीँ दूसरी तरफ उनके बेटे बॉबी देओल अपनी अगली फिल्म ‘रेस 3’ के प्रमोशन्स में बिजी हैं. 

सोशल मीडिया पर छाए धर्मेन्द्र :

धर्मेन्द्र 82 की उम्र पार कर चुके हैं लेकिन आज भी उनका काम करने का जज़्बा देखते ही बनता है. सोशल मीडिया पर उन्होंने जो अपनी तस्वीरे शेयर करी हैं उससे साफ़ पता चलता है कि वे आज भी जमीनी तौर पर अपने गाँव से जुड़े हुए हैं और उन्हें अपने गाँव की मिटटी से बहुत लगाव है.

जल्द ही “यमला पगला दीवाना- फिर से” में आएंगे नज़र:

धर्मेन्द्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियोज और फोटोज शेयर करी. जिसे सोशल मीडिया पर उनके फैन्स बहुत तेज़ी से शेयर कर रहे हैं. तस्वीरों में धर्मेन्द्र गायों को चारा खिलाते हुए 82 साल के धर्मेंद्र काफी खुश नजर आ रहे हैं.

वीडियो में वह अपनी पूरी गउशाला को भी दिखा रहे हैं और खुश होकर इसके बारे में बता भी रहे हैं. पंजाब के लुधियाना में जन्मे धर्मेन्द्र जल्द ही यमला पगला दीवाना- फिर से में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ उनके रियल लाइफ बेटे सनी और बॉबी भी साथ नजर आने वाले हैं.

इंस्टाग्राम पर आपका धरम नाम के अकाउंट से एक्टर धर्मेद्र से जुड़ी कई वीडियो को शेयर किया जा रहा है. जिसमें वो गायों का चारा खिलाने के साथ खेती- बाड़ी करते हुए नजर आ रहे हैं.  साथ ही उन्होंने मशहूर कहावत को दोहरते हुए कहा कि ‘वर्क इज वरशिप’.

हाल में धर्मेन्द्र ने अपना एक वीडियो भी शेयर लिया है जिसमें वे अपने उगाये हुए अल्फांजो आम के बारे में बताते हुए नज़र आ रहे हैं.

Trollers! What was wrong in the feminism statement? – Kareena Kapoor

Rajnikanth’s Kaala again in trouble

Related posts

कई भाषाओ मे OTT पर जल्द रिलीज़ होगी पैरेलल रिलेशनशिप

Desk Reporter
4 years ago

एल वी रेवंथ बने इंडियन आइडल 9 के विजेता!

Sudhir Kumar
7 years ago

Pics: Sunny Leone soon to launch her own cosmetic line!

Minni Dixit
8 years ago
Exit mobile version