Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

दिया और बाती हम सीरियल 11 अगस्त के बाद टीवी पर नहीं दिखाई देगा

दीया और बाती हम सीरियल

टीवी पर आने वाले सबसे पंसदीदा धारावाहिको में से एक दिया और बाती हम सीरियल अब खत्‍म होने वाला है। इस धारावाहिक की अन्तिम कड़ी 11 अगस्‍त को आयेगी। 11 अगस्‍त के बाद ये दोबारा छोटे परदे पर दिखाई नही देगा।

दिया और बाती हम सीरियल

दिया और बाती हम सीरियल के खत्‍म होने की खबरें काफी पहले से आ रही थी लेकिन अब इसके खत्‍म होने की तारीख भी निर्धारित कर दी गई है। पिछले काफी दिनों से ‘दिया और बाती हम’ की कहानी जबरदस्‍ती खिचती हुई दिखाई दे रही थी जिसकी वजह से लगातार इस धारावाहिक की टीआरपी कम हो रही है। घटती लोकप्रियता की वजह से ही इस धारावाहिको के निर्माताओं ने इसकी कहानी को खत्‍म करने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि दिया और बाती हम की कहानी आज से तकरीबन 5 साल पहले शुरू हुई थी। इस धारावाहिक ने बहुत कम समय में अपने कुछ किरदारों के दम पर महिला दर्शको के बीच खासी लोकप्रियता हासिल कर ली थी। एक समय तो ऐसा हो गया था कि जैसे ही रात के 9 बजते थे, महिलायें सब कुछ छोड़कर ‘दिया और बाती हम’ देखने के लिए टीवी के सामने बैठ जातीं थीं।

अब जब ‘दिया और बाती हम’ खत्‍म होने वाला है तो इस कार्यक्रम में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अनस राशिद ने कहा है कि ये धारावाहिक में निभाये गये किरदार ने उन्‍हे पूरे देश में एक पहचान दिलाई है। ये कार्यक्रम से जुड़ी ऐसी बहुत सी यादें है जो उन्‍हें हमेशा याद आतीं रहेगींं।

इस शो के लीड ऐक्टर अनस राशिद ने कहा, ‘शो बंद होने को लेकर मेरी मिक्स्ड फीलिंग है। एक तरफ हम इस बात से दुखी हैं कि हमारे 5 साल के सफर का अब अंत होने जा रहा है

आपको बताते चले कि इस कार्यक्रम के बन्‍द के बाद स्‍टार प्‍लस पर रात 9 बजे एक नया धारावाहिक ‘नामकरण’ आने वाला है।

बता दें कि अब ‘दीया और बाती हम’ की जगह महेशा भट्ट का शो ‘नामकरण’ दिखाया जाएगा।

Related posts

‘Mental Hai Kya’ wrap up with Kangana and Rajkumar’s romantic dance pose !!

Neetu Yadav
6 years ago

Sonam Kapoor’s review on Dhadak- Jhanvi and Ishaan moved her beyond words

Neetu Yadav
6 years ago

On Anti Terrorism Day, Niharica Raizada Joins Anti-Terrorism Squad of Sooryavanshi

Bollywood News
6 years ago
Exit mobile version