दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी आरोप लगाया है कि उन्होने भारतीय जनता पार्टी के कहने पर फिल्म ‘उड़ता पंजाब‘ पर सेंसर की कैंची चलाई है।
Pahlaj Nihlani's statement makes it amply clear that he has stopped the film on BJP's instructions
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 8, 2016
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘पहलाज निहलानी का बयान (फिल्म के सह निर्माता अनुराग कश्यप को आम आदमी पार्टी से जोड़ना) स्पष्ट करता है कि उन्होंने बीजेपी के निर्देश पर फिल्म पर रोक लगाई है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सच को छुपाने के अलावा मोदी सरकार से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है?
#UdtaPunjabCensored What else cud one expect in Modi regime?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 8, 2016
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला करते हुए ट्विट किया कि आप क्या खाएँगे, क्या पहनेंगे, क्या बोलेंगे, क्या देखेंगे, क्या पढ़ेंगे – अब ये सब RSS और मोदी जी तय करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत ही डरावना है कि हमें इतनी भी आजादी नहीं है कि हम यह तय कर सकें कि हमें क्या देखना और क्या करना है।
#UdtaPunjabCensored आप क्या खाएँगे, क्या पहनेंगे, क्या बोलेंगे, क्या देखेंगे, क्या पढ़ेंगे – अब ये सब RSS और मोदी जी तय करेंगे। v scary
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 8, 2016
आप नेता आशीष खेतान ने निहलानी के लगाये गये आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पंजाब में ड्रग की समस्या सामने आने से सरकार डर रही है। लोगों को पंजाब सरकार की सच्चाई का पता चलना चाहिए। पंजाब के युवाओं में नशे की लत एक फिल्म के रिलीज होने से बड़ी समस्या है, फिल्म को रोक देने से नशे की समस्या से मुक्ति नहीं मिलेगी। इसके बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्विट कर कहा है पंजाब का युवक नशे में बरबाद हो चुका है, और उन्होने मांग की, कि सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए।
पंजाब का युवा नशे से बर्बाद हो चुका है। पंजाब का सच तो दुनिया के सामने आना ही चाहिए।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 8, 2016
इससे पहले सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष निहलानी ने फिल्म के सह-निर्माता अनुराग कश्यप आरोप लगाया था कि कश्यप ने ‘उड़ता पंजाब’ के जरिए पंजाब राज्य की छवि खराब दिखाने के लिए ‘आप से पैसे लिए’ जिसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री में काफी चर्चा है।