[nextpage title=”बॉलीवुड स्टार की पढ़ाई ” ]
बॉलीवुड स्टार्स की चमक-दमक और उनकी रंग-विरंगी दुनिया से तो वाकिफ तो सभी हैं पर ये रील लाइफ स्टार्स एक दूसरे से पढ़ाई-लिखाई में कितना आगे हैं ये जानकर हैरानी होगी। उच्च शिक्षा के मामले से इस फिल्म इंडस्ट्री के बड़े से बड़े चेहरे गायब हैं वहीं कुछ ऐसे हैं जो अपनी कलाकारी के साथ एडुकेशन को भी महत्व दिए।
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे पढ़े-लिखें कलाकार हैं। नैनीताल के शेरवूड कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद दिल्ली में साइंस और आर्ट दोनों क्षेत्र में परास्नातक की डिग्री ली दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से। इनके अलावा 7 अन्य कलाकार जो पढ़ाई के मामले में दुसरे कलाकारों से आगे हैं, उनकी शैक्षणिक योग्यता के बारे में बताते हैं।
अन्य बॉलीवुड स्टार के बारे में जाने अगले पन्ने पर
[/nextpage]
[nextpage title=”बॉलीवुड स्टार की पढ़ाई1 ” ]
मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की है बॉलीवुड खूबसूरत बाला परिणीति चोपड़ा ने।
सोनू सूद ने यशवंत राव चव्हाण कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, नागपुर से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है।
अन्य बॉलीवुड स्टार के बारे में जाने अगले पन्ने पर
[/nextpage]
[nextpage title=”बॉलीवुड स्टार की पढ़ाई2 ” ]
रणदीप हुडा बिसनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट से बैचलर और मास्टर की डिग्री प्राप्त की है।
जॉन अब्राहम ने इकोनॉमिक्स की डिग्री जय हिन्द कॉलेज से और MBA की डिग्री नरसी मोंजी इंस्टीटूट ऑफ मैनजमेंट स्टडीज, मुंबई से प्राप्त किया।
अन्य बॉलीवुड स्टार के बारे में जाने अगले पन्ने पर
[/nextpage]
[nextpage title=”बॉलीवुड स्टार की पढ़ाई3″ ]
विद्या बालन सेंट जेवियर कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद सोशलॉजी में स्नातक भी किया। विद्या ने इसके बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से सोशलॉजी में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की।
आर. माधवन ने इलेक्टॉनिक्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इन्होने कल्चरल अम्बेसडर के रूप में कनाडा में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है।
अन्य बॉलीवुड स्टार के बारे में जाने अगले पन्ने पर
[/nextpage]
[nextpage title=”बॉलीवुड स्टार की पढ़ाई4″ ]
प्रीटी जिंटा ने इंग्लिश ऑनर्स में स्नातक की डिग्री St. Bede कॉलेज से पूरी की, इसके अलावा क्रिमिनल सायकोलोजी में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की।
[/nextpage]