उरी आतंकी मामले पर पाक कलाकारों पर विरोध करने के पक्ष में फिल्म निर्माता फराह खान का कहना है की हमे अपने भारत के लोगो के साथ ही काम करना चाहिए।
यह भीं पढ़ें: उरी आतंकी हमले के बाद पाक कलाकारों पर बोले अपने विचार-सिंगर शान !
पाक कलाकारों की हिंदी फिल्म रिलीज होने पर फराह ने दिया बयान :
- बॉलीवुड में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों के बारे में उनके विचार पूछने पर फराह ने यहां ब्रिज सम्मेलन में कहा।
- कुछ लोग हैं और मेरा मानना है कि कुछ लोग नहीं बल्कि हम केवल दो के बारे में बात कर रहे हैं।
- जब वे फिल्मों में काम कर रहे थे तो फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों का काम करना अवैध नहीं था।
- फराह ने कहा की मेरा मानना है कि इन फिल्मों को प्रतिबंधित करना उचित नहीं है।
- इनका कहना है की अब से हम कह रहे हैं कि हमें अपने देश के साथ ही काम करना चाहिए।
- हमारा देश प्रतिभा के मामले में काफी अच्छा हैं।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पाक कलाकारों को बॉलीवुड में काम करने पर किया विरोध :
- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इन पाक कलाकारों फवाद खान ,महिरा खान और अन्य पकिस्तान कलाकरों को भारतीय फिल्म में काम करने पर किया विरोध।
- कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी पाक कलाकारों को भारत छोड़कर चले जाने की धमकी दी थी।
- मनसे ने रईस के अलावा फवाद खान स्टारर `ऐ दिल है मुश्किल` की रिलीज़ रोकने की भी धमकी दी थी।
- इसके पहले शाहरूख के असहिष्णु वाले बयान के कारण उनकी फिल्म ‘दिलवाले’ काफी विरोध हुआ था।