आये दिन विवादों में सुर्खियाँ बटोरने के बाद आखिरकार करन जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज़ हो गयी है. जिसका काफी जगह विरोध भी किया जा रहा है.पाक कलाकार फवाद खान के होने के कारण ही इस फिल्म का एमएनएस (farhan akhtar) ने विरोध किया था. जिसके बाद एमएनएस की सारी शर्तें मानने के बाद ही फिल्म को रिलीज़ करने की अनुमति दी गयी थीं. जिसमें अब 5 करोड़ वाली शर्त पर एक्टर फरहान अख्तर ने अपनी नाराज़गी जताई है.
राज ठाकरे की तीन मांगें (farhan akhtar):
- फिल्म शुरू होने से पहले थियेटर में उरी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
- फिल्म निर्माता (farhan akhtar) सेना फंड में 5-5 करोड़ रूपए जमा कराएंगे.
- पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड फिल्मों में कभी काम नहीं दिया जाएगा.
फरहान अख्तर ने जताई नाराज़गी:
- एमएनएस की 5 करोड़ वाली शर्त पर फरहान अख्तर ने अब अपनी राय रखी है.
- अभिनेता फरहान अख्तर ने कहा कि यह सब दुर्भाग्यपूर्ण है.
- आप लोग उन्ही की बातें सुन रहें हैं जो आपको धमका रहें हैं.
- यह सिर्फ एक व्यक्ति के बारें में नही है बल्कि यह धमकी तो आपके पूरे परिवार को दी जा रही है.
- फरहान ने भारत और पाकिस्तान के बीच होंने वाले बिजनेस को लेकर भी सवाल उठाया.
- फरहान ने कहा भारत और पाकिस्तान में हर साल होने वाले 2 अरब डॉलर के व्यापार को क्यों नहीं रोका जाता है.
- 26 जनवरी 2017 को रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘रईस’ के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर हैं.
- जिसमें शाहरुख खान के अपोजिट पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान हैं.
- राज ठाकरे और महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस की शर्त के हिसाब से ‘रईस’ के फिल्म मेकर्स को भी 5 करोड़ रूपए देने होंगें.
- जिसमें ‘रईस’ के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर,रितेश सिद्धवानी और गौरी खान शामिल हैं.
यह भी पढ़े :फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का भारत में हर जगह हो रहा है जमकर विरोध!
यह भी पढ़े :‘ऐ दिल है मुश्किल’ का किया गया विरोध,थिएटर में घुसकर बंद कराया शो!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें