फेमिना मिस इंडिया भारत में एक राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है जो हर साल मिस वर्ल्ड में प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रतिनिधियों का चयन करती है. इस प्रतियोगिता को फेमिना द्वारा आयोजित किया जाता है. फेमिना मिस इंडिया को जीतना इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का सपना होता है.
कल लखनऊ में होंगे इसके ऑडिशन :
- इस प्रतियोगिता के ऑडिशन कल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होंगे.
- इस ऑडिशन को लेने के लिए अभिनेत्री नेहा धूपिया कल लखनऊ आयेंगी.
- कोलकाता की प्रिलिया (एस्थर विक्टोरिया अब्राहम) पहली थी जिन्होंने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था, उन्होंने यह खिताब 1947 में जीता था.
- साल 1994 में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने फेमिना मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया.
- उनके साथ अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने उस साल मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था.
- साल 2000 में अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा मिस एशिया पसिफ़िक बनी.
#UttarPradesh state auditions to be held in Lucknow – 18th March
Apply: https://t.co/sjcAvW2C5b
North Zone Mentor @NehaDhupia#MissIndia2017 pic.twitter.com/ylGAR60sEO— Miss India (@feminamissindia) March 17, 2017
- इन अभिनेत्रियों ने शो जीतने के बाद कई फिल्मों में कम किया.
- जिसके बाद ये सफलता की बुलंदियों को छूने लगी.
- इन्होने कुछ ही समय में अपने लाखों फैन्स बना लिए थे.
- हाल ही में ऐश्वर्या राय फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में नज़र आई.
- जिसके ऐश्वर्या के साथ रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें