करन जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ शुरु से ही सुर्खियाँ बटोर रही है. पाक कलाकार फवाद खान की वजह से इस फिल्म का जमकर विरोध किया जा रहा है. बीतें दिनों इस फिल्म की रिलीज़ को लेकर काफी विवाद हुआ था. आज ही करन जौहर की यह फिल्म रिलीज़ हुई है.जिसको लेकर लोग जमकर विरोध कर रहें हैं. फिल्म के पोस्टर फाड़ रहें हैं.
‘एमएनएस’ ने भी किया था विरोध :
- फिल्म में पाक कलाकार फवाद खान के होने के कारण ही एमएनएस ने इस फिल्म का विरोध किया था.
- राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फिल्म को रिलीज़ ना करने की धमकी दी थीं.
- जिसके बाद पार्टी की सारी शर्तें मानने के बाद फिल्म को रिलीज़ करने की अनुमति मिल गयी थीं.
- आज करन जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म रिलीज़ हुई है.
- जिसका लोग जमकर विरोध कर रहें हैं.
बिहार में हुआ इस फिल्म का विरोध :
- इस फिल्म को लेकर बिहार के सिनेमाघरों के बाहर जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है.
- पटना के मोना टॉकीज के पास सुबह से ही बीजेपी के कार्यकर्ता काफी संख्या में जुटे थे.
- जिन्होंने फिल्म के विरोध में नारेबाजी की और करन जौहर का पुतला भी जलाया.
- कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर पर कालिख पोतकर भी प्रदर्शन किया.
फिल्म का आगरा में भी किया गया विरोध :
- करन जौहर की इस फिल्म का आगरा में भी काफी विरोध हो रहा है.
- यहाँ पर लोगों ने सिनेमाघरों के बाहर लगे फिल्म के पोस्टर फाड़ के विरोध किया है.
- ताज नगरी आगरा में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यक्रताओं द्वारा विरोध किया गया है.
- सिनेमा घरों में जाकर फ़िल्म के पोस्टर फाड़ आग लगाकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया.
- आगरा के टीडीआई मल्टीप्लेक्स में फिल्म के प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से नोक झोंक भी हुई है.
- बजरंग दल के गोविन्द पाराशर ने कहा है कि पाकिस्तान द्वारा हमारे फौजियों को मारा जा रहा है.
- ऐसे में हम उन पाकिस्तानी कलाकारों की फ़िल्म को यहाँ रिलीज नहीं होने देंगे.
- जब भारतीय फिल्मों का पाकिस्तान में प्रतिबंध है तो भारत में भी हम उनकी फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे.
यह भी पढ़े :‘ऐ दिल है मुश्किल’ का किया गया विरोध,थिएटर में घुसकर बंद कराया शो!
यह भी पढ़े :‘ऐ दिल है मुश्किल’ पाकिस्तान में हुई बैन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें