बहुचर्चित फिल्म ‘बाहुबली’ भारतीय सिनेमा जगत के इतिहास में अमर हो जाने वाली फिल्म है, देश की सबसे महँगी फिल्म को VFX तकनीक के सहारे बनाया गया था। अब जब इसका अगला भाग भी जल्द ही आने वाला है तब इसकी मेकिंग के बारे में समझना जरुरी है। फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स थे जो जिसने दर्शकों को अचंभित कर दिया था, आज इस लेख का उद्देश्य है आपको ये समझाना कि ये सारे सीन्स कैसे फिल्माए गए।
[ultimate_gallery id=”8676″]
फिल्म बाहुबली के कुछ ऐसे तथ्य जो आप शायद ही जानते हों:
- फिल्म बाहुबली को बनाने में तीन साल से भी ज्यादा का वक़्त लगा था
- बाहुबली फिल्म के पोस्टर तक का नाम विश्व में सबसे बड़ा होने के कारण गिनीज़ बुक में दर्ज हुआ था
- इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रभास का जिम इक्विपमेंट तक करोड़ों का था, इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी शादी तक टाल दी थी
- इस फिल्म को बनाने में 250 करोड़ से ज्यादा का खर्च आया था
फिल्म कई कारणों से क़ानूनी विवाद में भी फँस गयी थी - फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रबास रोज़ 40 अंडे खाया करते थे
अब इस साल के अंत में इसके दुसरे भाग का इंतज़ार पूरे देश को है, और हो भी क्यों ना, आखिर सब जानना चाहते हैं कि ‘कटप्पा ने बाहुबली को मारा तो क्यों मारा’