इस शुक्रवार सुजॉय घोष निर्देशित ‘कहानी-2’ रिलीज़ हुई है. फिल्म का पूरा शीर्षक ‘कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह’ है. शीर्षक और फिल्म के ट्रेलर को देख कर ऐसा लग सकता है की यह फिल्म 2012 में आई ‘कहानी’ का सीक्वल पर ‘कहानी 2’ एक दम अलग कहानी है. पिछली कहानी और नई कहानी में कुछ समानताएं ज़रूर है जैसे की फिल्म निर्देशक सुजॉय घोष, फिल्म की लीड एक्ट्रेस विद्या बालन और कोलकाता. ‘कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह’ की कहानी है दुर्गा रानी सिंह की. फिल्म का रोमांच, रहस्य और रफ़्तार दर्शकों को फिल्म से अलग नहीं होने देता है.
फिल्म की कहानी-
- ‘कहानी-2’ में चाइल्ड एब्यूज जैसा घिनौना कृत के बारे में दिखाया गया है.
- यह फिल्म गुड टच और बाद टच में फर्क बख़ूबी समझती है.
- बचपन में दुर्गा रानी सिंह को किसी रिश्तेदार ने गलत तरीक़े से छुआ होगा.
- इसके कारण वो अचानक छुने भर से चौक जाती है.
- ऐसे में विद्या की मुलाकात मिनी से होती है जो इस अपराध की शिकार है.
- विद्या मिनी को इस अपराध के दलदल से बाहर निकलना चाहती है और ऐसा करने में कामयाब भी हो जाती है.
- विद्या किस तरह मिनी को बचाती है और इसके लिए उन्हें क्या क्या झेलना पड़ता है, फिल्म में दिखाया गया है.
- इस बीच दर्शकों का दुर्गा रानी सिंह और मिनी से गहरा जुड़ाव हो जायेगा.
- इसके अलावा मिनी के भोले चाचा और शालीन दादी से घृणा हो जाएगी.
विद्या ने भूमिका के साथ किया न्याय-
- फिल्म में विद्या ने दो भूमिकाएं निभाई है.
- दोनों ही भूमिकाओं के साथ विद्या ने न्याय किया है.
- दुर्गा रानी सिंह और विद्या सिन्हा एक ही औरत के दो व्यक्तित्व को विद्या बालन ने बखूबी समझा और निभाया भी.
- फिल्म में अर्जुन रामपाल ने इन्द्रजीत के रूप में दर्शकों को आकर्षित करेंगे.
सुजॉय घोष की फिल्मों में कोलकाता-
- सुजॉय घोष की फिल्मों में कोलकाता एक सशक्त किरदार के रूप में रहता है.
- इस फिल में कोलकाता की कुछ नई गलियां और स्थानों को दिखाया गया है.
- फिल्म के किरदार हिंदी बोलते है लेकिन माहौल पूरी तरह बंगाली दिखाया है.
- फिल्म के किरदारों की बातों और व्यवहार में भी बंगाल की छटा देखने को मिलेगी.
- सुजॉय घोष ने थीम के मुताबिक फिल्म का रंग उदास और सलेटी रखा है.