हिन्दी फिल्में के बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता रणदीप हुड्डा बहुत जल्द एक नई फिल्म के साथ बड़े परदे पर दिखाई दे देने वाले है। उनकी आने वाली फिल्म का नाम बैटल ऑफ सारागढ़ी है। फिल्म का फर्स्ट लुक आज जारी कर दिया गया है। ये कहानी एक बायोपिक कहानी है जो कमांडर के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में रणदीप हूड्डा का जो चेहरा नजर आ रहा है उसे देखकर ये पहचानना भी मुश्किल है कि ये वही रणदीप है जो अभी कुछ दिन पहले सलमान के साथ उनकी फिल्म सुल्तान में दिखाई दिये थे।
इस फिल्म का जो पोस्टर सामने आ रहा है उसमें अकेले रणदीप हुड्डा नजर आ रहे है। वो इस फिल्म के पोस्टर में काफी गम्भीर नजर आ रहे हैं। जैसा कि पोस्टर देखकर समझ रहा है, इस फिल्म में उन्होने एक सरदार की भूमिका निभाई है। ऐसी भी खबरे आ रही है कि रणदीप ने इस फिल्म में निभाये गये किरदार को अपने अन्दर जिन्दा करने के लिए काफी मेहनत की है। ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है इसमें रणदीव हुड्डा हवीदार ईश्वर सिंह नामक सरदार का किरदार निभा रहे हैं। हवीदार पजांब में उस वक्त ब्रिटिश सेना कमांडर थे जब भारत अग्रेजो की हुकूमत थी।
गौरतलब है कि ये फिल्म 1897 में ब्रिटिश सेना और अफगानियों के बीच सारागढ़ी में हुई लड़ाई पर आधारित है। इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायेरेक्ट किया है। राजकुमार संतोषी की ये फिल्म 12 सितम्बर को रिलीज होने वाली है।