एक्ट्रेस गौहर खान ने सोशल मीडिया पर बहुत ही खूबसूरत सी तस्वीर शेयर की है. जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही है. इस तस्वीर में उन्होंने ग्रीन कलर का गाउन पहना हुआ है. जल्द ही गौहर की फिल्म रिलीज़ होने वाली है. अभी हाल ही में इनकी फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ है. इस फिल्म में विद्या बालन के साथ एक्ट्रेस गौहर खान भी नज़र आएँगी. इस फिल्म के निर्देशक श्रीजीत मुख़र्जी है. इन्हें नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है.
. @GAUAHAR_KHAN looks drop-dead gorgeous at the Launch of Central & SBI Card in Mumbai Today!
Outfit By #RajatTangri
Styled by @DevsBpic.twitter.com/PUlG1Yv6Ru
— Gαuαhαr's Encуcℓσpedîα.
(@GKEncyclopedia) January 16, 2017
फिल्म का फर्स्ट लुक :
- उनकी फिल्म के फर्स्ट लुक में आप विद्या को हुक्का पीते हुए देखेंगे.
- इस तस्वीर में विद्या खाट पर लेटी हुई हक्क पी रही है.
- उनके साथ इसमें एक्ट्रेस गौहर खान भी है.
- विद्या बालन की यह फिल्म 2015 में आई बंगाली फिल्म ‘राजकहिनी पर आधारित है.
- बेगम जान की कहानी आज़ादी से पहले हुए बंटवारे के वक्त की है.
- यह फिल्म 17 मार्च को रिलीज़ होगी.
- अभी कुछ दिनों पहले गौहर खान ने बिग बॉस कंटेस्टेंट गौरव चोपड़ा के साथ तस्वीर शेयर की थी.
- बिग बॉस कंटेस्टेंट बानी गौहर खान की बेस्ट फ्रेंड है.
यह भी पढ़ें : तस्वीरें देखें: श्रीदेवी की बेटी एक बार दिखी स्टनिंग लुक में!
यह भी पढ़ें : फिल्म ‘काबिल’ की कहानी काफी प्रेरणादायक है: यामी गौतम!