हिंदी सिनेमा के ब्लैक एंड वाइट युग से एक शानदार स्टार नूतन को गूगल ने डूडल समर्पित किया है. गूगल डूडल है आज उनकी 81 वीं जयंती मना रहा है. डूडल ने विभिन्न भावनाओं में प्रतिष्ठित अभिनेत्री नूतन को दिखाया है. उनके चेहरे से गूगल के दो ओ बने है. उनके प्रशंसकों के लिए उन्हें भूलना मुश्किल है. नूतन का जन्म 1936 में हुआ और 1991 में उनका निधन हो गया. 

संघर्षों से भरी थी नूतन की ज़िन्दगी :

  • नूतन कुमारसेन और शोबना समर्थ की सबसे बड़ी बेटी थी.
  • यूरोप में शिक्षित, उन्होंने भारतीय और पश्चिमी दोनों संस्कृतियों के प्रभावों को आत्मसात किया.
  • लंबा और सुरुचिपूर्ण, वह किसी फोटोग्राफर के लिए पहली पसंद थी.
  • स्वर्गीय सुब्रत मित्रा के अनुसार, एक छायाकार ने सत्यजीत रे की अपू त्रयी में अपने काम के लिए प्रशंसित किया, नूतन हर कोण से प्रकाशक दिखाई दिया.
  • नूतन मीना कुमारी, नर्गिस और गीता बाली के समान एक आइकन बन गयी है.

Nutan

  • नूतन ने फिल्म ‘हमारी बेटी’ से शुरुआत की जिसमे उनकी छोटी बहन तनुजा भी थी.
  • इसके अलावा दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया.
  • जैसे ‘बारिश’, ‘पेइंग गेस्ट’, ‘अनाड़ी’ और ‘छलिया’ जैसी फिल्मों ने उन्हें एक शीर्ष अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया.
  • ‘सोने की चिड़िया’, ‘सुजाता’ और ‘बंदिनी’ में उन्होंने अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन किया.
  • हालांकि, ‘क्वीन ऑफ़ इमोशनस’ के रूप में लोकप्रिय थी.
  • वह ‘दिल्ली का ठग’, ‘दिल ही तो है’ और ‘तेरे घर की सामने’ जैसी समीपता संगीत और कॉमेडीज में समान रूप से प्रभावी थी.
  • उन्होंने कई अभिनेताओं जैसे देव आनंद, राज कपूर, अशोक कुमार, सुनील दत्त, अमिताभ और धर्मेंद्र सहित कई अन्य स्टार्स के साथ काम किया था.
  • नूतन एक प्रतिभाशाली गायक थे और शानदार ढंग से ‘छबीली’ में ‘ए मेरे हमसफ़र’ और ‘मायुरी’ में गाना गाया.

यह भी पढ़ें : PHOTOS: लंदन के इस ‘राजमहल’ में रहती है शिल्पा शेट्टी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें