चेतन भगत के उपन्यास ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ ने आपको एक पाठक के रूप में मोहित किया है और अब श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर के माध्यम से थिएटर में अनुभव करने के लिए तैयार हो जाईये. इस फिल्म की पूरी कहानी चेतन भगत के एक नॉवेल पर आधारित है.
रिलीज़ हुआ ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ का पोस्टर :
- यह एक छोटे से शहर के एक लड़के के बारे में एक कहानी है और एक न्यूनता जटिल है.
- कई लोगों का मानना है कि जो लोग अंग्रेजी में बातचीत करते हैं उन्हें सफल माना जाता है और जो लोग हिंदी में बोलते हैं उन्हें पिछड़े रूप में देखा जाता है.
A journey well begun is half done !!! Sharing the first poster of #Halfgirlfriend a film very close to my heart can't wait for #19thMay pic.twitter.com/lQo5A4U7Yz
— arjunk26 (@arjunk26) March 28, 2017
- यह इस तरह एक देश के लिए बहुत ही अनुचित है.
- इस फिल्म को कहानी में देखेंगे कि कैसे लड़का अपने प्यार की खोज में न्यूयार्क तक चला जाता है.
https://www.youtube.com/watch?v=C-_yQhhzqH4
- भाषा की सीमा तक पहुंचने के लिए और आखिरकार वह अपने प्यार को हासिल कर लेता है.
- फिल्म के निर्देशक ने कहा कि यह कहानी इस पर आधारित है.
- फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ से चेतन भगत निर्माता के तौर पर शुरुआत करने जा रहे है.
- इस फिल्म का पोस्टर आज रिलीज़ हुआ है जिसे चेतन भगत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
यह भी पढ़ें : रेमो डिसूजा की फिल्म ‘लव स्टोरी’ में नज़र आयेंगे सूरज पंचोली!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें