[nextpage title=”news” ]

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज अपना 69वां बर्थडे सेलिब्रेट (16 अक्टूबर) कर रही हैं और इस मौके पर आज हम आपके लिए अभिनेत्री हेमा मालिनी (hema malini birthday) से जुड़ी कुछ खास बाते लेकर आये हैं. जो शायद ही किसी ने पहले कभी सुनी होगी.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

तंगी के कारण ‘हेमा’ ने की थी B-ग्रेड फिल्में (hema malini birthday):

  • बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (hema malini birthday) आज 69 साल की हो गई हैं.
  • लेकिन आज भी इनके चाहने वाले इनकी एक झलक पाने को तरसते हैं.
  • वहीँ इनका जन्म अम्मनकुड़ी, तमिलनाडु में हुआ था.
  • लेकिन आज हम आपको हेमा से जुड़ी ये हैरान कर देने वाली बाते बताने जा रहे हैं.
  • जी हां इतनी पॉपुलर एक्ट्रैस हेमा की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी था.
  • जब उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी औऱ उनके पास कोई फिल्म नहीं थी.
  • इस दौर में उन्होंने मजबूरी के चलते बी-ग्रेड फिल्मों में काम कर पैसा कमाया था.
  • ये तब हुआ था जब वह अपने करियर की शुरुवात में ही थी और अपने नई फिल्म ढूंढ रही थी.
  • लेकिन सबसे बड़ी प्रॉब्लम तो तब हुई जब इन्हें इनकम टैक्स भरना था और इनके पास पैसे नहीं थे.
  • वहीँ नोटिस के तहत उन्हें जल्द से जल्द इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जुर्माने के तौर पर भरना था.
  • ऐसे में उन्हें इस तरह की फिल्मे करनी पड़ी थी.

इन एक्टर्स के साथ काम कर चुकीं ड्रीमगर्ल:

  • बता दें कि ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का करियर एक कहानी की तरह रहा है.
  • जी हां बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिगज एक्टर के साथ हेमा काम कर चुकी हैं, जिनमे से कुछ आज हमारे बीच नहीं है.

1- राजेश खन्ना:

  • राजेश खन्ना भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी एक्टिंग से बाबुमुशाए फ़िल्मी पर्दे पर अमर हैं.
  • बता दें कि मा ने राजेश खन्ना के साथ भी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

1

  • इन्होने ‘कुदरत’ (1981), ‘पलकों की छांव में’ (1977), ‘प्रेम नगर’ (1974), ‘मेहबूबा’ (1976), ‘बंदिश’ (1980), ‘अंदाज’ (1981)सहित कई फिल्मों में काम किया है.

2- हेमा और जितेंद्र:

  • हेमा ने जितेंद्र के साथ कई सारी फिल्मों में काम किया है.
  • वहीँ हेमा और जीतेन्द्र के संबंधों को लेकर काई सारी बाते सामने आ चुकी हैं.

3

  • दोनों ने ‘किनारा’ (1977), ‘सम्राट’ (1982), ‘वारिस’ (1969), ‘गहरी चाल’ (1973), ‘ज्योति’ (1981), ‘खूशबू’ (1975), ‘मेरी आवाज सुनो’ (1981), सहित कई फिल्मों में काम किया है.

3- धर्मेंद्र और हेमा:

  • बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

5

  • वहीँ दोनों ने ‘राजा जानी’ (1972), ‘शोले’ (1975), ‘शराफत’ (1970), ‘सीता और गीता’ (1972), ‘दोस्त’ (1974), ‘प्रतिज्ञा’ (1975), सहित कई फिल्मों में काम किया है.

4- देव आनंद और हेमा:

  • बता दें कि देव आनंद और हेमा मालिनी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
  • वहीँ दोनों ने ‘अमीर गरीब’ (1974) ‘छुपा रुस्तम’ (1973), ‘जॉनी मेरा नाम’ (1970), ‘शरीफ बदमाश’ (1973), सहित अन्य फिल्मों में साथ काम किया है.

7

  • लेकिन बहुत ही अफ़सोस की बात है कि देव आनंद आज हमारे बीच में नहीं हैं.

5- फिरोज खान और हेमा:

  • बता दें कि फिरोज खान और हेमा ने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है.
  • वहीँ इन दोनों ने ‘(1975) और ‘शराफत छोड़ दी मैंने’ (1976) फिल्म में काम किया है.

8

  • लेकिन बहुत ही अफ़सोस की बात है कि फिरोज खान आज हमारे बीच में नहीं हैं.

ये भी पढ़ें, KRK का खुलासा: अभिनेत्री करीना से था ऐसा संबंध, बॉलीवुड में मची खलबली

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें