Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

एक बार फिर दूल्हा बनेंगे अभिनेता ऋतिक रोशन

hrithik roshan

बीते कुछ दिनों से खबरों के बाज़र में सुर्खियां बटोर रहे हैं ऋतिक रोशन जल्दी ही एक बार फिर अपना घर बसा सकते हैं। ऋतिक और सुज़ैन के सेपरेशन की ख़बर ने भी काफी तूल पकड़ा था। और अब ऋतिक के दुबारा घर बसाने की ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

hritik sussan
hritik sussan

2014 में हुआ था ऋतिक और सुज़ैन का तलाक

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने साल 2014 में अपनी पत्नी सुज़ैन खान से तलाक लिया था। सुजैन से तलाक के बाद ऋतिक ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सब कुछ फिर से पहले जैसा हो जाएगा।
अब सवाल ये उठता है कि अगर ऋतिक शादी करने वाले हैं तो आखिर लड़की कौन है? ये सवाल उठना तो लाजमी है, लेकिन ऋतिक रोशन की दुल्हनिया का नाम आपको चौंका सकता है।

ये हैं ऋतिक की होने वाली वाइफ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक और किसी के साथ नहीं बल्कि अपनी पहली पत्नी सुजैन खान के साथ ही दोबारा शादी कर सकते हैं। पिछले कई दिनों से दोनों के बीच की बॉन्डिंग ने सबको हैरान कर दिया है। विदेशी छुट्टियों से लेकर मुंबई की पार्टियों तक अक्सर दोनों साथ में नज़र आ ही जाते हैं।

hrithik roshan

ऋतिक ने सुज़ैन के साथ मनाया जन्मदिन

सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर को शेयर किया है और उनके लिए जो प्यार उनके दिल में उसका इज़हार भी किया है। सुज़ैन ने इस तस्वीर में लिखा कि, ‘हमेशा तुम मेरे जीवन में सूरज की किरण की तरह रहोगे माई लाइफ। हैप्पी बर्थडे। हमेशा मुस्कुराते रहो और हमेशा अपनी रौशनी बिखेरते रहो। ‘ सुजैन और ऋतिक अपने बच्चों के साथ कुछ वक्त पहले फ्रांस में छुट्टियां मनाने गए थे।

ये तस्वीरें वहीं की बताई जा रही है।ऋतिक रोशन ने अपनी पहली फिल्म ‘कहो न प्यार है’ के बाद ही अपने फर्स्ट लव सुजैन से सन 2000 में शादी कर ली थी। लेकिन आपसी झगड़ों के चलते दोनों ने अपने 14 साल के लंबे रिलेशन को खत्म कर दिया और सन 2014 में दोनों का तलाक हो गया। लेकिन अब एक बार फिर वो अपने रिश्ते को मौका देने के प्रयास में जुट गए हैं।

10hrithik sussanne1

ये भी पढ़े:ये रहे 2018 में बॉलीवुड में आने वाले नए चेहरे

Related posts

बेटे अबराम संग लेट नाईट वॉक करते नज़र आये शाहरुख़ खान!

Sudhir Kumar
7 years ago

तबलावादक संदीप दास ने चीन के यो यो मा संग जीता ग्रैमी अवार्ड!

Sudhir Kumar
7 years ago

‘Khatron Ke Khiladi’ contestants are all set to Fight their Fear at Argentina !!

Neetu Yadav
7 years ago
Exit mobile version