सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने शनिवार फेसबुक पर महानायक अमिताभ बच्चन पर एक विवादास्पद टिप्पणी करते हुए लिखा ‘अमिताभ बच्चन एक ऐसे शख्स हैं जिनके दिमाग में शायेद ही कुछ है|’
बिग बी का काटजू को जवाब
- काटजू कि इस टिप्पणी को लेकर पूछे जाने पर अमिताभ बच्चन ने इसका जवाब अपने ही अनोखे अंदाज़ दे देते हुए कहा
- ‘काटजू सही हैं, मेरा दिमाग खाली है| उन्होंने सही कहा मेरा दिमाग खल्लास है|’
- अमिताभ बच्चन ने कहा ‘काटजू और मैं एक ही स्कूल में पढ़ते थे|
- वो मेरे सीनियर थे और हमारे बीच कोई दुश्मनी नही है|
- मैं अपने हाथ जोड़ कर उनके सामने खड़ा हो जाऊंगा आखिर काटजू एक जज हैं|
- मेरे उनके बीच कोई मुकाबला नही रहा|’
- ‘अमिताभ बच्चन एक ऐसे शख्स हैं जिनके दिमाग में शायेद ही कुछ है’
- फेसबुक पोस्ट पर इस बात को लिखने का कारण जब कुछ यूज़र्स ने काटजू से पुछा
- तो काटजू ने इसके जवाब में एक और पोस्ट लिखते हुए कहा कि ‘ कार्ल मार्क्स ने धर्म को नशा बताया था|’
- लेकिन धर्म के साथ साथ भारत में फिल्म, टीवी और मीडिया भी जनता के लिए नशे कि तरह ही है|
- इन सब का प्रयोग सत्ता में बैठे लोग जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने के लिए करते हैं|’