बीते दिनों हुए भारत के सर्जिकल स्ट्राईक ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान को उरी में किये गए हमले का जवाब मिल गया है। अब भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों का भी विरोध शुरू हो गया है।
पाक कलाकार नहीं करेंगे हिंदी फिल्मों में काम :
- POK में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पूरे भारत देश में जश्न का माहौल है।
- फिल्म निर्माताओं के संगठन ‘इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों को रोक लगाने का फैसला किया है।
- इम्पा के अध्यक्ष और फिल्म निर्माता टीपी अग्रवाल ने कहा कि सभी निर्माता किसी पाक कलाकार को अपनी फिल्मों में नहीं लेंगे।
- पाकिस्तान की तरफ से लगातार बढ़ रहे आतंकवाद को देखने के बाद ये फैसला किया गया है।
- फिल्म निर्माता और इम्पा सदस्य अशोक पंडित ने कहा कि इम्पा द्वारा उरी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी है।
यह भी पढ़े : अजय ने तानिष्ठा पर बोलते हुए कहा गोरा होना ही खूबसूरती नहीं !
- हमारी भी नैतिक ज़िम्मेदारी है कि हम अपने शहीद जवानों की कुर्बानी की कीमत समझे।
- अतः इम्पा द्वारा हालात सामान्य होने तक पाक कलाकारों पर बैन लगाया जा रहा है।
- भारत के एक टीवी चैनल द्वारा भी पाक कार्यक्रमों पर बैन लगाया जा चुका है।
- इस समय भारत में पाक से फवाद खान, माहिरा खान, इमरान अब्बास सहित कई अन्य कलाकार काम कर रहे है।
- इसके पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी पाक कलाकारों को 48 घंटों में भारत छोड़ने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़े : एक्ट्रेस जीनत अमान का बेटा जहान खान हुआ जख्मी!