भारतीय सिनेमा के सदाबहार अभिनेता देव आनंद का आज जन्मदिन है. अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत में 26 सितंबर 1923 को जन्में देव आनंद का 88 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से दिसंबर 2011 में निधन हो गया था.
अपने खास अंदाज की वजह से बेहद पसंद किये जाते थे देव आनंद
- देव आनंद का असली नाम धर्मदेव पिरोशीमल आनंद था, उनके पिता पिशोरीमल आनंद पेशे से वकील थे.
- देव आनंद ने लाहौर के सरकारी कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में स्नातक की डिग्री ली थी.
- देव आनंद अपने खास अंदाज़ के लिए जाने जाते थे. उनके अंदर की ज़िंदादिली ने उन्हें कभी बूढ़ा होने नहीं दिया.
- भारतीय सिनेमा में 50-60 के दशक में पूरे देश में देव आनंद के नाम का डंका बजता था.
- रोमांस और स्टाइल के मामले में इस अभिनेता का कोई मुकाबला नही था.
इसे भी पढ़े-“द कपिल शर्मा शो” को नहीं छोड़ेगे ” नवजोत सिंह सिद्धू”
- देव आनंद अभिनेत्री सुरैया से बहुत प्यार करते थे.
- उस ज़माने में देव साहब ने सुरैया को तीन हजार रुपये की हीरे की अंगूठी दी थी.
- दोनों के धर्म अलग होने की वजह से सुरैया की नानी इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुईं और दोनों को अलग होना पड़ा.
- इसके बाद सुरैया ने कभी शादी नहीं की.
- देव आनंद ने 1954 में फिल्म की शूटिंग के दौरान लंच ब्रेक में अपनी सह कलाकार कल्पना कार्तिक से शादी कर ली थी.